---विज्ञापन---

‘1 साल सिर्फ 10 घंटे धूप की इजाजत’, चीनी जेल में ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार की ‘यातना’ वाली कहानी

Australian Journalist In Jail: चीन की जेल में बंद चीनी-ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने यातना की भयावह कहानी बयां की है। चीनी-ऑस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार चीन में बतौर एंकर काम करती थी और उसे संदिग्ध जासूसी के आरोप में दोषी ठहराया गया था। पत्रकार ने यातना की कहानी बयां करते हुए कहा कि उन्हें हर साल सिर्फ 10 […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 11, 2023 12:02
Share :
Australian Journalist Cheng Lei jailed in China standing in sunlight for just 10 hours each year

Australian Journalist In Jail: चीन की जेल में बंद चीनी-ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने यातना की भयावह कहानी बयां की है। चीनी-ऑस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार चीन में बतौर एंकर काम करती थी और उसे संदिग्ध जासूसी के आरोप में दोषी ठहराया गया था। पत्रकार ने यातना की कहानी बयां करते हुए कहा कि उन्हें हर साल सिर्फ 10 घंटे सूरज की रोशनी में खड़े रहने की अनुमति दी जाती है। बता दें कि महिला पत्रकार चेंग लेई को तीन साल के लिए हिरासत में रखा गया है, लेकिन अभी तक सजा नहीं सुनाई गई है।

चेंग ने एक ऑस्ट्रेलियाई राजनयिक को दिए गए और स्थानीय मीडिया को जारी किए गए एक बयान में कहा कि हिरासत में लिए जाने के बाद से उसने एक भी पेड़ नहीं देखा है और वह अपनी बेटी और बेटे को बहुत याद करती है, जो अब हाई स्कूल में एडमिशन ले रहे हैं। सबसे ज़्यादा मुझे अपने बच्चों की याद आती है। बता दें कि चेंग लेई की हिरासत और मुकदमे के पीछे का विवरण सामने नहीं आ पाया है।

---विज्ञापन---

Australian Journalist Cheng Lei jailed in China standing in sunlight for just 10 hours each year

चीन की सरकारी टीवी में कर चुकी हैं एंकरिंग

चीन के सरकारी टीवी सीजीटीएन में एंकर रह चुकीं चेंग लेई को 2020 में हिरासत में लिया गया था। इससे पहले अचानक उनके गायब होने की खबरें आई थीं, लेकिन बाद में पता चला था कि वे चीन की जेल में बंद हैं। उधर, ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग ने कहा कि वह चेंग लेई और उसके परिवार का समर्थन करना जारी रखेगी और उनके हितों और कल्याण की वकालत करेगी।

---विज्ञापन---

Australian Journalist Cheng Lei jailed in China standing in sunlight for just 10 hours each year

विदेश मंत्री ने एक बयान में कहा कि सभी ऑस्ट्रेलियाई उसे अपने बच्चों के साथ फिर से मिलते हुए देखना चाहते हैं। उन्होंने हका कि ऑस्ट्रेलिया ने चेंग के लिए लगातार वकालत की है। बता दें कि 48 साल की चेंग 10 साल की उम्र में अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया चली गईं थीं। इसके बाद वे चीन की सरकारी टीवी के साथ अंतरराष्ट्रीय विभाग में काम करने के लिए चीन लौट आईं।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 11, 2023 12:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें