---विज्ञापन---

इंग्लैंड में सेना के जवान की मौत, घातक ट्रेनिंग लेते समय हादसे का शिकार, UN समेत कई मिशन में रहा

Uk army soldier died in accident: इंग्लैंड में 35 साल के बहादुर सैनिक की मौत होने के बाद पुलिस जांच कर रही है। ये सैनिक घातक ट्रेनिंग लेते समय हादसे का शिकार हो गया था। अभ्यास के दौरान अचानक गिरने के कारण मौत होने के बाद अब सीओपीएस जांच में जुटी है। जवान का नाम […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 28, 2023 08:22
Share :
england news, soldier news

Uk army soldier died in accident: इंग्लैंड में 35 साल के बहादुर सैनिक की मौत होने के बाद पुलिस जांच कर रही है। ये सैनिक घातक ट्रेनिंग लेते समय हादसे का शिकार हो गया था। अभ्यास के दौरान अचानक गिरने के कारण मौत होने के बाद अब सीओपीएस जांच में जुटी है। जवान का नाम प्राइवेट नबीन थापा था, जो रॉयल लॉजिस्टिक कोर की 6वीं रेजिमेंट में तैनात था। पुलिस ने बताया कि 21 सितंबर को साउथ यॉर्कशायर के ड्रिफील्ड ट्रेनिंग एरिया में अभ्यास के दौरान वह अचानक गिर गया था। जिसके कारण उसकी जान चली गई।

यह भी पढ़ें-पान मसाला खरीदने भेजा था ‘चाचा’; 6 साल की भतीजी ने खरीदा चिप्स, तो उतारा मौत के घाट

---विज्ञापन---

थापा ने दूसरे जवानों को भी दी प्रेरणा

6 रेजिमेंट आरएलसी के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल जेन ने कहा कि नबीन थापा की मौत का उन्हें गहरा दुख है। वे लोग उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। थापा ने 2019 में सेना ज्वाइन की थी। जिसके बाद उन्हें साइप्रस में संयुक्त राष्ट्र के साथ मिशन में काम करने का भी मौका मिला।

जहां उन्होंने शानदार काम किया था। वे बहादुर और मेहनती जवान थे। जिन्होंने काफी उपलब्धियां सेवा काल के दौरान प्राप्त की। सेना उनके योगदान को भुला नहीं सकती है। जिन्होंने कम समय में अपने टैलेंट के दम पर दूसरे जवानों को भी प्रेरित करने का काम किया। पूरी रेजिमेंट थापा के परिवार के साथ है।

---विज्ञापन---

काम के प्रति समर्पित थे थापा

दुख की इस घड़ी में हम उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। 62 स्क्वाड्रन के कमांडिंग मेजर पियर्सन ने भी थापा के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि वे अपने काम के प्रति पूरी तरह समर्पित थे। पिछले साल कई मौकों पर अपनी क्षमता का लोहा मनवाया था। ओमान में अच्छा काम किया था। वे हर किसी का ख्याल रखते थे।

नेपाल में गोरखा कल्याण ट्रस्ट के लिए फंड जुटाने के काम में भी शामिल थे। ऐसे सैनिक पर उनको हमेशा गर्व रहेगा। थापा से पहले पॉविस में सेनीब्रिज ट्रेनिंग एरिया में एक और सैनिक की मौत भी हुई थी। इस सैनिक की पहचान नहीं हो सकी है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 28, 2023 07:23 AM
संबंधित खबरें