Pakistan Arrests Amin Ul Haq : पाकिस्तान के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ अपने अभियान के तहत अमीन उल हक को गिरफ्तार किया है। काउंटर टेरेरिज्म अधिकारियों ने पंजाब प्रांत के गुजरात शहर में अमीन उल हक को गिरफ्तार किया। उस पर देश को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों को अंजाम देने और अहम संस्थानों को निशाना बनाने के लिए साजिशें रचने का आरोप है। इस रिपोर्ट में जानिए अमीन उल हक कौन है और कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन से उसका क्या कनेक्शन है।
इसे लेकर पंजाब प्रांत के काउंटर टेरेरिज्म विभाग ने कहा कि अमीन उल हक की गिरफ्तारी देश और दुनिया में चल रही आतंक के खिलाफ जंग में एक बहुत बड़ी जीत है। विभाग के प्रमुख उस्मान अकरम ने कहा कि अमीन को अमेरिका, यूरोपियन यूनियन और संयुक्त राष्ट्र ने अल कायदा और ओसामा बिन लादेन के सहयोगी के रूप में लिस्ट कर रखा था। अफगानिस्तान में नाटो सैनिकों की वापसी के बाद वह फिर से एक्टिव हुआ था। वह अगस्त में अफगानिस्तान गया था जहां उसने अल-कायदा को फिर से संगठित करने का काम शुरू किया था।
Pakistani Authorities Arrest Senior Al-Qaeda Commander Dr. Amin ul Haq
Pakistani authorities have arrested a senior Al-Qaeda commander, Muhammad Amin ul Haq, according to a recent UN Security Council report. Amin Ul-Haq was taken into custody in March 2024 for illegal… pic.twitter.com/UW1m5XEe1k
---विज्ञापन---— Geo Political Updates (@GeoPolUpdates) July 12, 2024
ओसामा से अमीन का क्या कनेक्शन है?
बता दें कि नाटो के समर्थन के साथ अमेरिकी सेना ने साल 2001 में अफगानिस्तान से तालिबान की सत्ता को खत्म कर दिया था। ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि उन्होंने अमेरिका में हुए 9/11 हमलों के लिए जिम्मेदार अल कायदा के आतंकियों को अमेरिका के हवाले करने से इनकार किया था। बाद में पता चला था कि लादेन पाकिस्तान में रह रहा था। इसके बाद साल 2011 में अमेरिकी सेना के एक ऑपरेशन में लादेन को पाकिस्तान में ही मार गिराया गया था। अमीन उल हक को ओसामा बिन लादेन के सबसे करीबी लोगों में माना जाता था।
पाकिस्तान-अफगानिस्तान में बढ़ा तनाव
साल 2021 में तालिबान ने एक बार फिर अफगानिस्तान की सत्ता पर नियंत्रण हासिल कर लिया था। इसके बाद से ही बॉर्डर पर उग्रवाद तेज हुआ है। पाकिस्तान का आरोप है कि अफगानिस्तान के लीडर उन आतंकी संगठनों पर लगाम लगाने में नाकाम रह रहे हैं जो पाकिस्तान में हमले करने की साजिशें कर रहे हैं। इस मामले को लेकर इस्लामाबाद और काबुल के रिश्ते बीते कुछ साल से काफी तनावपूर्ण हुए हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ऐलान कर चुके हैं कि हिंसा पर नियंत्रण पाने के लिए व्यापक सैन्य अभियान चलाया जाएगा।
Dr. Amin al-Haq, an Afghan national, who has deep links with al-Qaeda,arrested reportedly in March 2024 from KPK and is under interrogation.
“History of Dr.Amin-ul-Haq”
Amin ul-Haq is an internationally designated senior al-Qaeda officer who previously headed Osama bin Laden’s… pic.twitter.com/6w0m9KNZFR— War analyst (@War_Analysts) July 12, 2024
ये भी पढ़ें: विदेशी विमानों से भरा भारत का आसमान! Microsoft में आई गड़बड़ वजह
ये भी पढ़ें: क्या है CrowdStrike और कैसे करें समस्या का समाधान? जानिए सब कुछ
ये भी पढ़ें: 17 साल की उम्र में चुराई साइकिल, 17 साल बाद भी सलाखों के पीछे शख्स!
ये भी पढ़ें: ट्रेन से प्लेन तक सब कुछ ठप; जानें दुनियाभर में कहां-कैसे मच गया हड़कंप?