---विज्ञापन---

दुनिया

US Federal Reserve: महंगाई पर काबू के लिए अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में फिर की भारी बढ़ोतरी

US Federal Reserve: लगातार बढ़ रही महंगाई पर काबू पाने के लिए अमेरिकी केंद्रीय बैंक यानी यूएस फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve Bank) में ब्याज दरों में भारी बढ़ोतरी की है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने इसबार ब्याज दरों 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसके बाद यह 3 से 3.25 फीसदी के बीच में पहुंच […]

Author Edited By : Pankaj Mishra Updated: Sep 22, 2022 11:39
US Federal Reserve

US Federal Reserve: लगातार बढ़ रही महंगाई पर काबू पाने के लिए अमेरिकी केंद्रीय बैंक यानी यूएस फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve Bank) में ब्याज दरों में भारी बढ़ोतरी की है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने इसबार ब्याज दरों 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसके बाद यह 3 से 3.25 फीसदी के बीच में पहुंच गया है।

यह लगातार तीसरा मौका है जब अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक देश में महंगाई पर काबू पाने के लिए लगातार ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहा है। साथ ही बैंक ने संकेत दिए हैं आगे भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी हो सकती है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें नौकरी में प्रमोशन नहीं दिया तो बॉस को पूरे परिवार के साथ मार डाला, 8 साल बाद आरोपी अरेस्ट

गौरतलब है कि साल 2008 की मंदी के बाद से अबतक का सबसे ज्यादा ब्याज दर है। पिछले दिनों अमेरिका में महंगाई 40 साल के उच्चतम स्तर पर चली गई थी। बैंक के अधिकारियों का कहना है कि इस वर्ष के अंत तक ब्याज दर 4.4 प्रतिशत और अगले वर्ष 4.6 तक पहुंच सकती है।

अभी पढ़ें ईरान में ‘हिजाब क्रांति’, सड़कों पर उतरीं महिलाओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, फायरिंग में 3 की मौत

आर्थिक मामलों के जानकारों के मुताबिक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दर में बढ़ोतरी से नौकरियों में कटौती होगी और बेरोजगारी बढ़ेगी। जिससे इस वर्ष के अंत तक या अगले वर्ष की शुरुआत में मंदी आने की संभावना बढ़ गई है।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर बढ़ाने के चलते पूरी दुनिया के शेयर बाजारों में गिरावट देखी जा रही है। अमेरिकी शेयर बाजार डाउ जोंस में 220 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई, यह 30,500 अंक के नीचे आ गया है। इसका असर भारत सहित पूरी दुनिया पर पड़ने की आशंका है।

अभी पढ़ें  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 22, 2022 08:20 AM
संबंधित खबरें