---विज्ञापन---

दुनिया

डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन के बीच हुई मीटिंग, यूक्रेन युद्ध को लेकर बोले अमेरिकी राष्ट्रपति- युद्ध समाप्ति पर कोई समझौता नहीं

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अलास्का में तीन घंटे लंबी बैठक हुई। शिखर सम्मेलन के बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त बयान जारी करते हुए यूक्रेन में शांति की उम्मीद जताई। पुतिन ने कहा कि यूक्रेन के साथ युद्ध के कारणों को खत्म करना जरूरी है, जबकि ट्रंप ने रूस के साथ अच्छे संबंधों की बात कही लेकिन कई मुद्दों पर मतभेद भी स्वीकार किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 16, 2025 14:23
Donald Trump
अलास्का में मिले डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन (फोटो सोर्स- @WhiteHouse)

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अलास्का में आयोजित शिखर सम्मेलन के दौरान बैठक हुई। इस बैठक के बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त बयान जारी किया। बैठक के बाद पुतिन ने कहा कि यूक्रेन के साथ जंग के कारणों को खत्म करना जरूरी है। रूस अपनी संप्रभुता के प्रति प्रतिबद्ध है। ट्रंप ने कहा कि रूस के साथ अच्छे संबंध हैं, लेकिन कई मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई है। ट्रंप ने यह भी कहा कि NATO और यूक्रेन से फोन पर बातचीत की जाएगी।

क्या बोले ट्रंप?

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुए एक समझौते का जिक्र करते हुए कहा कि इससे यूक्रेन में शांति आ सकती है, हालांकि उन्होंने कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी। शिखर सम्मेलन के बाद ट्रंप के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारे बीच जो सहमति बनी है, वह यूक्रेन में शांति का मार्ग प्रशस्त करेगी।

---विज्ञापन---

 दोनों नेताओं के बीच करीब तीन घंटे तक बातचीत हुई है। यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को लेकर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई। बैठक के बाद पुतिन ने कहा कि विश्व में शांति होनी चाहिए। यूक्रेन अपने हालात के लिए खुद ही जिम्मेदार है. वहीं ट्रंप ने कहा कि पुलिस साथ बातचीत सकारात्मक रही है।

यह भी पढ़ें : ‘2022 में अगर ट्रंप की सरकार होती तो ना होता युद्ध’, अमेरिकी राष्ट्रपति से बैठक के बाद बोले पुतिन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारी बैठक बहुत ही उपयोगी रही। कई मुद्दों पर हमारी सहमति बनी। कुछ बड़ी बातें हैं जिन तक हम अभी तक नहीं पहुंच पाए हैं लेकिन हमने कुछ आगे की बात की है। जब तक कोई समझौता नहीं हो जाता, तब तक कोई डील नहीं इसलिए मैं थोड़ी देर में नाटो को फोन करूंगा और उन सभी लोगों से बात करूंगा जो उपयुक्त हैं। मैं निश्चित रूप से राष्ट्रपति जेलेंस्की को फोन करूंगा और उन्हें आज की बैठक के बारे में बताऊंगा। हम जल्द ही आपसे बात करेंगे और उम्मीद है कि जल्द ही आपसे फिर मिलेंगे।

First published on: Aug 16, 2025 06:38 AM

संबंधित खबरें