---विज्ञापन---

दुनिया

एयर इंडिया की मिलान-दिल्ली फ्लाइट अचानक रद्द, दिवाली से पहले सैकड़ों लोग इटली में फंसे

Air India Milan-Delhi flight cancelled: इटली गए सैकड़ों भारतीयों का अपनों के साथ दिवाली का सपना अचानक उस समय टूट गया, जब एयर इंडिया की मिलान दिल्ली फ्लाइट अचानक कैंसल होने के कारण वो लोग इटली में ही फंस गए. तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट को रद्द किया गया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Oct 19, 2025 07:38
Air India Milan-Delhi flight cancelled

Air India Milan-Delhi flight cancelled: दिवाली से ठीक पहले एयर इंडिया की मिलान-दिल्ली फ्लाइट अचानक रद्द होने के कारण सैकड़ों लोग इटली में फंस गए. फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण रद्द किया गया. एयरलाइन के मुताबिक, तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए फ्लाइट को रद्द करने का फैसला लिया गया. गौरतलब है कि एयर इंडिया की मिलान-दिल्ली फ्लाइट AI138 तकनीकी खराबी के कारण 17 अक्टूबर को उड़ान नहीं भर सकी थी. एयर इंडिया ने कहा कि सभी प्रभावित यात्रियों को होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई, हालांकि कुछ यात्रियों को हवाई अड्डे के बाहर ठहराया गया.

एयर इंडिया ने जताया गहरा खेद

मिलान से दिल्ली आने वाली फ्लाइट के अचानक रद्द होने के कारण सैकड़ों लोग अपने परिवारों के साथ दिवाली नहीं मना पाएंगे. एयरइंडिया ने कहा कि प्रभावित लोगों को भोजन और रहने की व्यवस्था में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, “हमें हुई असुविधा के लिए गहरा खेद है और हम अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं.” दिवाली सप्ताहांत से पहले इस कार्यक्रम को रद्द करने से कई लोगों की यात्रा योजनाएं बाधित हो गईं, जो त्योहार के समय तक भारत पहुंचने की उम्मीद कर रहे थे.

---विज्ञापन---

20 अक्टूबर को भेजा जाएगा भारत

एयर इंडिया और सहयोगी एयरलाइनों के पास सीट की उपलब्धता के आधार पर यात्रियों की 20 अक्टूबर से पुनः बुकिंग की जा रही है. एक यात्री का वीजा 20 अक्टूबर को खत्म होने वाला था जो उसे वीजा नियमों के मुताबिक, मिलान से जाने वाली एक अन्य फ्लाइट में जगह दिलाई गई, वो फ्लाइट 19 अक्टूबर को रवाना होगी.

---विज्ञापन---
First published on: Oct 19, 2025 07:00 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.