---विज्ञापन---

दुनिया

फिलीपींस में भूकंप के डरावने वीडियो, घर-इमारतें ढहीं और फैली दहशत, जान बचाने को लोग भागे इधर-उधर

Philippines Earthquake Videos: फिलीपींस में विनाशकार भूकंप आया है, जिसके झटके इतने तेज थे कि लोग डर के मारे चिल्लाने लगे. अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. हालांकि जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन माली नुकसान काफी हुआ है. वहीं भूकंप के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 10, 2025 12:00
Earthquake in Phillipines
भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग डर के मारे चिल्लाने लगे.

Philippines Earthquake Videos: फिलीपींस में आए विनाशकार भूकंप के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें हिलती इमारतों, गिरती चीजों और अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते लोग नजर आएंगे. 7.6 की तीव्रता वाले भूकंप ने फिलीपींस में तबाही मचाई है. हालांकि सुनामी का अलर्ट रद्द हो गया है और जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन कई लोगों के घर और इमारतें ढह गई हैं. स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. वहीं समुद्र तटीय इलाके खाली कर दिए गए हैं.

फिलीपींस के इस इलाके में आया भूकंप

बता दें कि 10 अक्टूबर 2025 दिन शुक्रवार को साउथ फिलीपींस में मिंडानाओ क्षेत्र में भूकंप आया, जिसकी तीव्रता फिलीपींस की ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान संस्थान (फिवोल्क्स) ने 7.6 मापी. भूकंप का केंद्र दावो ओरिएंटल प्रांत के मनय शहर में 10 किलोमीटर (6 मील) की गहराई में मिला. संस्थान ने मध्य एवं दक्षिणी क्षेत्रों में समुद्र तटीय इलाकों में बसे लोगों को ऊंची जगहों पर चले जाने को कहा, क्योंकि भूकंप आने के बाद समुद्र में 3 मीटर ऊंची लहरें उठीं. वहीं इंडोनेशिया और पलाऊ के कुछ हिस्सों में 1 मीटर ऊंची लहरें उठीं.

7 दिन पहले आया था जानलेवा भूकंप

दावाओ ओरिएंटल के गवर्नर एडविन जुबाहिब ने बताया कि भूकंप के झटके काफी तेज थे. इस भूकंप ने एक हफ्ता पहले आए भूकंप की याद दिला दी, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.9 दर्ज हुई थी. इस भूकंप ने 72 लोगों की जान ले ली थी. यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप केंद्र (EMSC) के अनुसार, प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर पर बसे होने के कारण फिलीपींस में हर साल 800 से ज्यादा भूकंप आते हैं. वहीं आज 10 अक्टूबर 2025 को जिस माइंडानाओ द्वीप पर इतना तेज भूकंप आया, वह फिलीपींस का सबसे बड़ा द्वीप है.

First published on: Oct 10, 2025 11:44 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.