Teacher Student School Viral Video: बचपन में स्कूल जाने के नाम अक्सर हममें से अधिकतर लोग कतराते थे। बालपन में स्कूल न जाने के पीछे हम सभी के अपने-अपने कारण होते थे। हालांकि, आजकल की आधुनिक शिक्षा पद्धति में सबकुछ बदल गया है। कहा जाता है कि पहले जब बच्चे स्कूल नहीं जाते थे तो मास्टर साहब खुद आकर बच्चे को स्कूले ले जाते थे। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। जिसमें मास्टर साहब बच्चे को घर से स्कूल के लिए लेने आ पहुंंते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों को पुराने दिन याद आ गए।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो को कथित तौर पर बिहार के छपरा का बताया जा रहा है। जिसमें अध्यापक एक बच्चे को स्कूल न आने के चलते खुद ही उठाकर ले जाते हैं। आपने भी शायद बड़े-बुजुर्गों से सुना होगा कि गांव में मास्टर साहब स्कूल न आने पर बच्चे को खुद ही आकर ले जाते थे। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई अपने रिएक्शन दे रहा है। बच्चे के स्कूल न आने के चलते अध्यापक अपने साथ एक डंडी भी साथ लाते हैं और उससे उसकी पिटाई करते हुए स्कूल ले जाते हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि चार बच्चे स्कूल की यूनिफॉर्म में बच्चे को अपने साथ उठाकर ले जा रहे हैं और मास्टर साहब उसकी पिटाई भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ‘Thank You Western Disturbance’, बारिश को किसी ने कहा, देवों का आशीर्वाद तो कोई बोला- तुम्हारा ही सहारा
कई दिनों से स्कूल नही जा रहा था बच्चा मास्टर साहेब घर से टांग कर ले गए स्कूल 😂😍 pic.twitter.com/7n0h7T0Rgg
---विज्ञापन---— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) November 10, 2023
लोगों ने दिए रिएक्शन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अबतक दो लाख बार से अधिक देखा जा चुका है। वहीं, सैकड़ों लोगों ने कमेंट किया है। एक शख्स ने वीडियो देख लिखा कि अपने पुराने दिन याद आ गए। जब मास्टर को बच्चे के न आने पर चिंता रहती थी। जो बच्चे नहीं आते थे उसको घर से ले आते थे। लेकिन आज उल्टा है, बच्चे सरकारी स्कूल में एडमिशन नहीं लेते हैं। अगर क्लास में बच्चे नहीं होंगे, तो मास्टर की नौकरी चली जाती है या ट्रांसफर करा दिया जाता है। वहीं, दूसरे यूजर ने पूछा कि क्या आज भी ऐसा होता है? हमारे समय में तो स्कूल में न जाने पर मास्टर जी अच्छे से पीट देते थे। इसके साथ ही गौरी शंकर नाम के शख्स ने कहा कि यह जानकर खुशी हुई कि आज भी यह परंपरा कायम है ।
ये भी पढ़ें: Viral Video: बॉयफ्रेंड का वेलकम कर एयरपोर्ट पर नाची गर्लफ्रेंड, लोग बोले- प्यार हो तो ऐसा