---विज्ञापन---

‘Thank You Western Disturbance’, बारिश को किसी ने कहा, देवों का आशीर्वाद तो कोई बोला- तुम्हारा ही सहारा

Delhi Rains Social Media Comments: दिल्ली-एनसीआर में बारिश शुरू होते ही सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने का दौर चालू हो गया। लोगों ने इन Photos-Videos के साथ बड़े मजेदार कमेंट लिखे हैं।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Nov 10, 2023 08:42
Share :
DelhiRains
Photo Credit: X

Delhi Rains Social Media Comments: प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली समेत एनसीआरवासियों को गुरुवार रात से शुरू हुई बारिश ने बड़ी राहत दी है। बारिश के कारण तापमान में भी भारी कमी आई है, लेकिन सबसे बड़ी राहत जहरीली हवाओं से मिली है।

इधर, एनसीआर में बारिश का दौर शुरू हुआ तो उधर, सोशल मीडिया पर एक से एक शानदार फोटोज और वीडियोज शेयरिंग का सिलसिला शुरू हो गया। साथ ही लोगों ने दिल को छू लेने वाली कमेंट और कैप्शन भी लिखे हैं। किसी ने थैंक यू वेस्टर्न डिस्टरबेंस लिखा है। कोई बारिश को देवताओं का आशीर्वाद कह रहा है तो किसी ने बोला है कि सिर्फ तुम्हारा ही सहारा था।

---विज्ञापन---

यहां देखें Video और Photo

सोशल मीडिया एक्स पर एक यूजर ने लिखा कि इसकी (बारिश) बहुत आवश्यकता है… इतनी ताजी सांस!! साथ ही दिल्ली, गुड़गांव, रोहतक, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाएं चल रही हैं, बारिश हो रही है। AQI स्वाभाविक रूप से नीचे जा रहा है।

एक अन्य यूजर ने हैशटैग दिल्लीबारिश के साथ लिखा कि धन्यवाद पश्चिमी विक्षोभ (Thank You Western Disturbance)! बारिश आखिरकार पूर्वी दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर आ गई है, लेकिन यह थोड़ी देर के लिए होगी और इसकी तीव्रता केवल हल्की होगी।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली के एक स्थानीय व्यक्ति का बताया कि बारिश के बाद आज मौसम बेहतर है। पहले हर जगह धुंध थी, लेकिन आज मौसम अच्छा है। बुजुर्गों को अपना ख्याल रखना चाहिए और मास्क पहनकर घर से बाहर निकलना चाहिए।

एक अन्य यूजर ने लिखा कि दिल्ली में दिवाली और धनतेरस पर बारिश होना थोड़ा दुर्लभ है। पश्चिमी विक्षोभ का नाम बदला जाना चाहिए। यह कोई गड़बड़ी नहीं है।

एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये कौन आया है गुलशन में ताजगी ले कर… आज सुबह-सुबह हुई बारिश एक दैवीय हस्तक्षेप है, जिसने हमें इस जहर से बचाया है, जिसमें हम सांस ले रहे हैं।

बारिश ही एकमात्र उम्मीद है और सौभाग्य से दिल्ली और मुंबई दोनों शहरों में बारिश हो रही है, जिससे वायु प्रदूषण में कुछ कमी आएगी। नीति निर्माताओं और राजनेताओं को भी केवल मौसम पर निर्भर न रहकर कार्रवाई करनी चाहिए। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

https://twitter.com/keshavdogra/status/1722693825716773227

एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस सुखद आश्चर्य वाले दिन के लिए प्रकृति को बहुत-बहुत धन्यवाद। कम से कम हम दूर की इमारतों को देख सकते हैं और धुंध से कुछ राहत पा सकते हैं।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Nov 10, 2023 08:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें