Elimination Chamber 2025 Results: WWE Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट खत्म हो गया है। ये इवेंट टोरंटो, कनाडा में हुआ। इस इवेंट में फैंस को एक धमाकेदार एक्शन देखने को मिला। इसके अलावा शो में दो पूर्व चैंपियंस की भी वापसी हुई है। वहीं,शो के दौरान जॉन सीना ने हील टर्न भी ले लिया है। उनके हील टर्न से फैंस भी काफी ज्यादा हैरान हैं। आइये नजर डालते हैं Elimination Chamber के रिजल्टस पर:
विमेंस Elimination Chamber मैच में बियांका ब्लेयर ने जीत हासिल की। वहीं, विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन और ट्रिश स्ट्रेटस की टीम ने नाया जैक्स और कैंडिस लेरे हराया। केविन ओवेंस और सैमी जेन के बीच भी मुकाबला हुआ था। इस मैच में ओवेंस ने जीत हासिल की। शो के मेन इवेंट में मेंस Elimination Chamber मैच हुआ था। इस मैच में जॉन सीना ने सभी को हैरान करते हुए जीत हासिल की। इस मैच के बाद द रॉक भी रिंग में आए। इस दौरान जॉन सीना ने हील टर्न लेते हुए कोडी पर हमला कर दिया। उन्होंने कोडी रोड्स को लहुलुहान तक कर दिया था। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: