IND vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार आईसीसी को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से अपना नाम वापस लेने की चेतावनी दे रहा है. इस बीच पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों के माने तो पीसीबी भारत के खिलाफ 15 फरवरी को होने वाले मुकाबले का बायकॉट कर सकती है. अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उस मुकाबले को नहीं खेला, तो उन्हें 3,48,00,00,000 रुपये देने पड़ सकते हैं. जिसके कारण पीसीबी कोई भी फैसला लेने से पहले इस पहलू को लेकर भी विचार करें.
पाकिस्तान को भारी पड़ सकता है बायकॉट
पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने बताया कि 30 जनवरी या 2 फरवरी को बोर्ड टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर कोई फैसला कर सकता है. अगर पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले का बायकॉट किया तो ब्रॉडकास्टर कंपनी उन पर 3,48,00,00,000 रुपये के मुआवजे के लिए केस कर सकती है. अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूरे टूर्नामेंट का ही बायकॉट करता है, तो आईसीसी भी उनके खिलाफ बड़े एक्शन ले सकती है. जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर 2 साल का बैन भी लग सकता है. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट पूरी तरह से बर्बाद हो सकता है.
इस मामले के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: ICC रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव की हुई बल्ले-बल्ले, फ्लॉप होने के बाद संजू सैमसन को लगा झटका









