Russia-Ukraine War: रुस ने पूरी दुनिया को हिला दिया है, क्योंकि जो दुनिया नहीं कर पाई वो रुस ने कर दिखाया है. रुस ने पहली परमाणु मिसाइल बना ली है. यह कितनी खुंखार है. इस पर ट्रंप भड़क गए है और कैसे युद्ध की एक नई धमकी सामने आई है. आपको हम 5 पाइंट में बताते है कि क्या है रुस का न्यूक्लियर गेम-चेंजर? दूसरा ये मिसाइल खतरनाक है? ये मिसाइल जो पकड़ में नहीं आएगी. चाहे बड़े से बड़ा एयर डिफेंस सिस्टम हो.
कैसे काम करती है ये उड़ती हुई न्यूक्लियर फैक्ट्री?
इसके बाद कैसे काम करती है ये उड़ती हुई न्यूक्लियर फैक्ट्री? इसके बाद आता है उडता हुआ चेरनोबिल? एक्सपर्ट ने इस पर चेतावनी दी है कि ये दुनिया के लिए बड़ा खतरा है. पांचवा क्यों भड़के हैं ट्रंप और युद्ध की यह नई धमकी क्या है? सबसे पहले यह समझिए कि रुस ने युक्रेन युत्र के बीच में ऐसा कौन सा बम फोड़ दिया है जिससे पूरी दुनिया हिल गई है. रुस ने दुनिया की पहली न्यूक्लियर पावर मिसाइल बना ली है और उसका टेस्ट भी कर लिया है. पूरी खबर जाने के लिए देखिए वीडियो.
यह भी पढ़ें- रूस में एयर स्ट्राइक, यूक्रेन ने किया ड्रोन अटैक, 16 घायल और 2 एयरपोर्ट बंद









