RCB vs KKR: आईपीएल 2025 के 58वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगी। इस सीजन हुई पहली भिड़ंत में आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से धो डाला था। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी को सिर्फ एक जीत की दरकार है। वहीं, केकेआर के लिए अंतिम चार का रास्ता काफी मुश्किल हो चला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चिन्नास्वामी के मैदान पर खेला जाना है। हालांकि, इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है।
मैच के वक्त भारी बारिश होने की संभावना है। टॉस के समय पर ही बरसात होने के चांस तकरीबन 71 प्रतिशत हैं। अब अगर बारिश की वजह से मैच रद्द होता है, तो कोलकाता की प्लेऑफ में पहुंचने की रही-सही उम्मीदें भी खत्म हो जाएंगी। मैच रद्द होने पर दोनों ही टीमों को एक-एक पॉइंट मिलेगा। आरसीबी एक पॉइंट मिलने के साथ ही प्लेऑफ के और करीब पहुंच जाएगी। आरसीबी के अभी कुल 16 पॉइंट हैं। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।