कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बार लोकसभा चुनाव केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से लड़े थे। उन्होंने दोनों ही सीटों पर शानदार जीत हासिल की है। लेकिन, नियमों के अनुसार उन्हें इनमें से किसी एक सीट को छोड़ना होगा। चूंकि रायबरेली कांग्रेस की पुश्तैनी सीटों में से एक मानी जाती है तो ऐसे में अटकलें चल रही हैं कि राहुल गांधी वायनाड सीट को छोड़ने का फैसला करेंगे। इसे लेकर वायनाड में अलग ही माहौल नजर आया।
वायनाड में राहुल गांधी को लेकर ऐसे पोस्टर लग गए हैं जिनमें उनसे क्षेत्र को छोड़कर न जाने की अपील की जा रही है। पोस्टर्स में लिखा गया है कि प्लीज हमें छोड़कर मत जाइए। और अगर जाना ही पड़े तो बहन (प्रियंका गांधी) से हमारा ख्याल रखने को कहें। बता दें कि बता दें कि वायनाड लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को 6 लाख 47 हजार 445 वोट मिले थे। वहीं, दूसरे स्थान पर रहे सीपीआई के एनी राजा 3 लाख वोट का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे।