India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में 21 सितंबर को मुकाबला खेला गया था. इस मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा था. मैच के दौरान 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने विवादित इशारा किया था. अब ऐसा लग रहा है कि आईसीसी इन 3 खिलाड़ियों पर हंटर चला सकती है. हारिस रऊफ ने बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते हुए विवादित इशारा किया था. इसके अलावा वह अभिषेक शर्मा से भी जानबूझकर भिड़ते दिखे थे. वहीं तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भी शुभमन गिल से बहस की थी. इसके अलावा पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद बल्ले से बंदूक चलाने का इशारा किया था. अब ऐसा माना जा रहा है कि इन 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर आईसीसी कड़ा एक्शन ले सकती है और उन्हें कड़ी सजा सुना सकती है. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: UPL 2025: किस टीम में है सबसे ज्यादा दमखम? जानिए कौन है खिताब जीतने की प्रबल दावेदार!