Gayatri Mantra ke Upay: आप गायत्री मंत्र के उपाय से बारिश और बाढ़ के खतरे को टाल सकते हैं. तेज बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बन गई है तो आप एक पीतल की थाली में आधा लोटा जल लें. इसके साथ ही भगवान शिव को चढ़ाने वाली भस्म विभूति लें. आप गायत्री मंत्र के जाप के साथ 108 बार इस भस्म को थाली के जल में मारे. गायत्री मंत्र के इस उपाय को करने से बारिश बंद हो जाएगी. आप इस उपाय को करके देख सकते है.
अगर किसी जगह बहुत सूखा पड़ गया है तो 11 सात्विक लोग पूर्व दिशा में मुंह करके एक साथ बैठ जाएं. आधे-आधे लोटे में जल और गाय का दूध लेकर बैठ जाए. गायत्री मंत्र के जाप के साथ गाय के दूध को इस जल में डालते जाएं. इस उपाय को करने से अगले 24 घंटे के अंदर बारिश हो सकती है. आप गायत्री मंत्र के इस प्रयोग को कर सकते हैं. इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें – Lucky Zodiac Signs: दिसंबर में हो रहे ग्रह परिवर्तन मचाएंगे धमाल, चतुर्ग्रही योग से इन 5 राशियों के होंगे वारे-न्यारे
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









