Dream 11 and My11 Circle: केंद्र सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 लाकर ड्रीम 11, माय11 सर्कल और एमपीएल जैसे गेमिंग ऐप पर शिकंजा कसा था। जिसके बाद इन ऐप को बंद करने की नौबत आ गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब मोदी सरकार ने इन कंपनियों पर अपना रुख नरम किया है। जिसके कारण ही भविष्य में नए नियमों के साथ ड्रीम 11 और माय11 सर्कल जैसे ऐप मनी कॉन्टेस्ट के साथ वापसी कर सकती है। हालांकि उस स्थिति में बड़े बदलाव ही होने वाले हैं।
MPL और ड्रीम 11 की ओर हो सकते हैं बड़ा बदलाव
संसद में बिल पास होने के बाद से ही ड्रीम 11, एमपीएल और माय11 सर्कल जैसे कई और ऐप के अधिकारियों के साथ सरकार बातचीत कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार बदलाव को लेकर कंपनियों से सुझाव मांग रही है। खबरों के मुताबिक 49 रनों वाले कॉन्टेस्ट की जगह कुछ कम पैसे Contest की शुरुआत हो सकती है। इसके अलावा सरकार इन ऐप्स पर ज्यादा जीएसटी भी लगा सकती है। इसके अलावा 3 अन्य संभावित नए नियमों के बारे में जानने के लिए देखें पूरा वीडियो….
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल इस मामले में निकले विराट-धोनी से भी आगे, खत्म किया किंग और कैप्टन कूल का दबदबा!