Pakistan cricket Team: एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड तक पाकिस्तान टीम पहुंच गई है. यूएई के खिलाफ टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन तो शानदार रहा, लेकिन बल्लेबाजों ने नाक कटान में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस टूर्नामेंट में अब तक टीम के स्टार बल्लेबाज आउट ऑफ फॉर्म दिखाई दिए हैं. सैम अयूब तो तीन मैचों में एक बार भी खाता तक नहीं खोल सके हैं.
ये भी पढ़ें: सोनी लिव को भूल जाइए! फ्री में ऐसे देख सकेंगे IND vs PAK मैच की LIVE स्ट्रीमिंग, जानें डिटेल्स
बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन की वजह से टीम के हेड कोच माइक हेसन खासा नाखुश हैं. रिपोर्ट्स की अनुसार, पाकिस्तानी बैटर्स की पहली गेंद से बड़ा शॉट लगाने की चाहत से हेसन गुस्से हैं. टूर्नामेंट में खासतौर पर शुरुआती ओवरों में टीम के बल्लेबाज गेंद को नीचे रखने में नाकाम रहे हैं और हवाई शॉट खेलने का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है.
कप्तान सलमान आगा भी एशिया कप में रनों के लिए जूझ रहे हैं. माना जा रहा है कि सुपर 4 राउंड में टीम के बैटिंग ऑर्डर में फेरबदल किया जा सकता है. लय में दिख रहे फखर जमां को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.