BCCI Bangladesh Controversy: बांग्लादेश ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत आने से मना कर दिया है. ऐसे में अब साफ हो गया है कि बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा. 22 जनवरी को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी करते हुए ऐलान किया. हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की वजह से ही बांग्लादेश को टेस्ट नेशन का दर्जा मिला था. साल 2000 में जगन मोहन डालमिया तब आईसीसी के चेयरमैन थे.
जगमोहन डालमिया ने बांग्लादेश को टेस्ट टीम का दर्जा देने का खुला समर्थन किया था. साल 2000 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने से मना कर दिया था, तब भारत ने बांग्लादेश में जाकर टेस्ट मैच खेला था. आज वही बांग्लादेश बीसीसीआई को आंख दिखा रहा है. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश क्रिकेट का हिंदू कप्तान, जिसकी पत्नी हैं किसान और कृष्ण भक्त









