T20 World Cup Controversy: BCCI ने बांग्लादेशी प्लेयर मुस्तफिजुर रहमान को KKR से हटाए जाने के निर्देश दिए थे. KKR ने रहमान को टीम से बाहर कर दिया और इसके बाद से विवाद शुरू हो गया. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि वो टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने के लिए भारत नहीं आएंगे. उन्होंने श्रीलंका में मैच कराने की मांग कर दी है. इसी के चलते टी20 वर्ल्ड कप को लेकर विवाद शुरू हो गया और अब चीजों को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट ने खुलकर बात की है.
टी20 वर्ल्ड कप विवाद पर क्या बोला BCB?
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन अमीनुल इस्लाम ने टी20 वर्ल्ड कप शिफ्ट करने की मांग पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर सवाल है और इसी कारण उन्होंने ICC से मीटिंग की मांग की है. BCB अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि वो BCCI से कोई बात नहीं करेंगे और सीधा ICC से मीटिंग करना चाहेंगे, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन वो करते हैं. पूरी जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- IPL 2026 से पहले 21 साल के खिलाड़ी ने जड़ा दोहरा शतक, राजस्थान रॉयल्स की चमकी किस्मत!









