---विज्ञापन---

Utility

बार-बार हैंग हो रहा है फोन? अपनाएं ये आसान टिप्स

अगर आपका फोन बार-बार हैंग हो रहा है तो यह खबर आपके लिए है। इन कुछ आसान टिप्स एंड ट्रिक्स को अपनाकर आप अपने फोन की स्पीड को दोबारा बढ़ा सकते हैं और उसके परफॉर्मेंस को बेहतर कर सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 21, 2025 15:49
phone hanging problem solution
Credit- News 24 Graphics

अक्सर जैसे-जैसे स्मार्टफोन पुराना होता है, उसकी स्पीड कम होने लगती है और फोन बार-बार हैंग करने लगता है। कई बार ऐसा होता है कि हम कोई ऐप खोलते हैं, लेकिन वह बीच में ही अटक जाता है। इस वजह से काम रुक जाता है और परेशानी भी होती है। अगर आपके फोन में भी यही परेशानी आ रही है तो घबराने की जरूरत नहीं। थोड़ी-सी सावधानी और सही उपाय अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि फोन के बार-बार हैंग होने की असली वजहें क्या हैं। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से कुछ आम कारणों के बारे में हम यहां बता रहे हैं। जिन्हें अपनाकर आप अपने फोन की स्पीड दोबारा बढ़ा सकते हैं।

---विज्ञापन---

फोन को रीस्टार्ट करें

सबसे पहला और आसान तरीका है फोन को रीस्टार्ट करना। यह छोटा-सा कदम कई बार बड़ी समस्याओं को हल कर देता है। फोन को पूरी तरह बंद करें और कुछ सेकंड बाद दोबारा चालू करें। अक्सर इस तरीके से हैंग होने की दिक्कत कम हो जाती है।

कैशे डेटा साफ करें

फोन के ऐप्स समय-समय पर अस्थायी फाइलें यानी कैशे डेटा जमा कर लेते हैं। यह डेटा ज्यादा होने पर फोन की स्पीड को धीमा कर देता है। इसे हटाने के लिए फोन की सेटिंग्स – ऐप्स – स्टोरेज – कैशे क्लियर विकल्प का इस्तेमाल करें। इससे आपका फोन हल्का और तेज हो जाएगा।

---विज्ञापन---

पेरेंट्स की टेंशन खत्म, HMD ने लॉन्च किया ये एडवांस्ड फीचर फोन, अश्लील कंटेंट अपने आप होगा ब्लॉक

ऐप्स को अपडेट करें

कई बार पुराने वर्जन वाले ऐप्स में बग होते हैं, जिसकी वजह से फोन हैंग होने लगता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर में जाकर अपने सभी ऐप्स को अपडेट रखें। नए अपडेट में आमतौर पर बग फिक्स और बेहतर परफॉर्मेंस मिलती है।

स्टोरेज खाली करें

अगर आपके फोन की मेमोरी पूरी भर गई है तो भी यह स्लो और हैंग होने लगता है। गैर-जरूरी फोटो, वीडियो, फाइलें या ऐप्स को डिलीट करें। आप चाहें तो डेटा को क्लाउड या एक्सटर्नल स्टोरेज में भी सेव कर सकते हैं। स्टोरेज खाली करने से फोन को काम करने के लिए पर्याप्त जगह मिलती है।

फैक्ट्री रीसेट करें

अगर ऊपर बताए गए सभी उपाय काम न करें, तो आखिरी विकल्प है फैक्ट्री रीसेट। इससे फोन बिल्कुल वैसा हो जाता है जैसा आपने इसे खरीदा था। लेकिन ध्यान रखें – इससे आपका सारा डेटा मिट जाएगा। इसलिए इस स्टेप को अपनाने से पहले बैकअप जरूर ले लें।

इन बातों का भी रखें ध्यान

-एक ही समय में बहुत सारे ऐप्स न चलाएं।
-केवल भरोसेमंद और फोन के लिए अनुकूलित ऐप्स का ही इस्तेमाल करें।
-फोन को ज्यादा गर्म होने से बचाएं।
-समय-समय पर एंटीवायरस से फोन को स्कैन करते रहें।

First published on: Aug 21, 2025 03:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.