---विज्ञापन---

Utility

इस जगह अब नहीं लगेगा Toll, इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों के लिए गुड न्यूज

महाराष्ट्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) मालिकों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। अब अटल सेतू, मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर EV को टोल टैक्स से पूरी तरह छूट मिलेगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 23, 2025 13:53
Atal Bridge पर EV कारों पर नहीं लगेगा टोल।
Credit- News 24 Graphics

EV toll exemption: मुंबई और महाराष्ट्र के इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों के लिए राहत भरी खबर आई है। राज्य सरकार ने घोषणा की है कि अब ईवी (Electric Vehicle) चलाने वालों को राज्यभर के बड़े टोल नाकों पर टोल टैक्स नहीं देना होगा। यह फैसला मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के मार्गदर्शन में लिया गया है।

21 अगस्त से लागू होगी छूट

परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने जानकारी दी कि 21 अगस्त से अटल सेतु, मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे और समृद्धि महामार्ग सहित सभी टोल नाकों पर इलेक्ट्रिक वाहनों को टोल से पूरी तरह छूट मिलेगी। पहले अटल सेतु पर कार का टोल 250 रुपये तय था, जो दिसंबर 2025 तक लागू रहने वाला था। लेकिन अब ईवी मालिकों को इस रकम का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

---विज्ञापन---

महाराष्ट्र EV नीति का असर

अप्रैल 2025 में सरकार ने नई महाराष्ट्र इलेक्ट्रिक वाहन नीति लागू की थी। इसी नीति के तहत बड़े टोल नाकों पर इलेक्ट्रिक बसों और निजी ईवी कारों को टोल माफी देने का निर्णय लिया गया था। वहीं, अन्य राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर इलेक्ट्रिक कारों के लिए 50% की रियायत का भी प्रावधान रखा गया है।

ये भी पढ़ें- जल्द मार्केट में आएगी Citroen इंडिया की Basalt X रेंज, 11 हजार टोकन मनी से प्री-बुकिंग

---विज्ञापन---

कैसे होगा अमल

परिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार के अनुसार, अटल सेतु पर इलेक्ट्रिक वाहन टोल माफी लागू करने के लिए सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया गया है और इसे तुरंत लागू कर दिया गया है। जबकि मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे और समृद्धि महामार्ग पर यह सुविधा अगले दो दिनों में शुरू हो जाएगी।

किन्हें मिलेगा लाभ

इस योजना का फायदा सिर्फ निजी और सरकारी इलेक्ट्रिक कारों व बसों को मिलेगा। इलेक्ट्रिक मालवाहक वाहन इस छूट के दायरे में शामिल नहीं होंगे। सरकार का मानना है कि इस कदम से लोगों को इलेक्ट्रिक गाड़ियां अपनाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा और पारंपरिक ईंधन पर निर्भरता कम होगी।

EV की बढ़ती डिमांड

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में फिलहाल 22,400 से ज्यादा ईवी रजिस्टर्ड हैं। इनमें 18,400 हल्के चार पहिया वाहन, 2,500 छोटे यात्री वाहन, 1,200 भारी बसें और करीब 300 मध्यम वाहन शामिल हैं। औसतन हर दिन लगभग 60 हजार वाहन अटल सेतु से गुजरते हैं, जिनमें इलेक्ट्रिक गाड़ियों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।

First published on: Aug 23, 2025 01:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.