WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने गुजरात जॉइंट्स (Gujarat giants) को हराकर प्लेऑफ में एंट्री कर ली है। मुंबई प्लेऑफ में एंट्री करने वाली पहली टीम बन गई है।
गुजरात को 55 रन से हराया
मुंबई इंडियंस ने बीती रात गुजरात के साथ खेले गए मुकाबले में गुजरात को 55 रनों से हराकर प्लेऑफ में शानदार एंट्री की है। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत है। मुंबई अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है।
खास बात यह है कि मुंबई ने इस जीत के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि लीग में अभी मुंबई के तीन मैच बाकी है। अगर मुंबई पहले स्थान पर रहती है तो वह सीधे ही फाइनल में एंट्री कर लेगी।
An all round dominating performance by @mipaltan 💪@ImHarmanpreet scored a brilliant 5️⃣1️⃣ to help her side win 5 matches in a row! She is our Player of the Match 👏#TATAWPL | #MIvGG pic.twitter.com/YjM73PoG66
---विज्ञापन---— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 14, 2023
मुंबई ने बनाए थे 162 रन
मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रनों का अच्छा स्कोर बनाया था, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों पर 51 रन जबरदस्त पारी खेली। इसके अलावा यस्तिका भाटिया ने नेट साइवर ब्रंट ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। लेकिन टीम के बीच-बीच में लगातार विकेट गिरते रहे जिससे गुजरात ने मुंबई को 162 पर रोक दिया।
गुजरात की खराब शुरुआत
स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत खराब रही और 50 रन के अंदर ही आधी टीम आउट हो गई। जिसके बाद गुजरात के लिए राह आसान नहीं रही और वह निर्धारित 20 ओवर में 112 रन ही बनाई पाई। इस तरह मुंबई ने यह मुकाबला 50 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।
दोनों टीमों की Playing XI
गुजरात जायंट्स: स्नेह राणा (कप्तान), सोफिया डंकली, हरलीन देओल, सब्बिनेनी मेघना, सुष्मा वर्मा (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, तनुजा कंवर, एनाबेल सदरलैंड, मानसी जोशी, एश्ले गार्डनर और किम गार्थ।
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, नैटली सीवर ब्रंट, अमीलिया केर, हुमायरा काजी, धरा गुज्जर, इजाबेल वॉन्ग, अमनजोत कौर, जींतिमनी कलिता और साइका इशाक।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें