---विज्ञापन---

Watch Video: फार्मा कंपनी के कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, मालिक ने सौंपी चमचमाती कार की चाबी

Watch Video Haryana pharma company Car given as Diwali gift to employees: कंपनी के डायरेक्टर ने कहा कि ये गिफ्ट कंपनी के प्रति कर्मचारियों की कड़ी मेहनत, ईमानदारी और विश्वसनीयता का इनाम है।

Edited By : Om Pratap | Updated: Nov 4, 2023 16:26
Share :
Haryana pharma company owner gifts cars to employees ahead of Diwali

Watch Video Haryana pharma company Car given as Diwali gift to employees: हरियाणा की एक फार्मा कंपनी के मालिक ने अपने कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर खास गिफ्ट दिया है। ANI के रिपोर्ट के मुताबिक, फार्मा कंपनी ‘मिट्सकार्ट’ के मालिक एमके भाटिया ने दिवाली के मौके पर 12 कर्मचारियों को चमचमाती कार की चाबी सौंपी है। कर्मचारियों को कार की चाबी सौंपने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

कर्मचारियों को कार की चाबी सौंपने के बाद फार्मा कंपनी के मालिक ने मीडिया को संबोधित करते हुए अपनी टीम की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने अगले साल कर्मचारियों के लिए और बेहतर गिफ्ट देने की बात कही। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाटिया ने कई साल पहले कंपनी की शुरुआत की थी। जिन कर्मचारियों को कार की चाबी सौंपी गई है, उनमें से अधिकतर कंपनी के साथ शुरुआती दिनों से जुड़े हुए हैं।

---विज्ञापन---

2015 में छोटे ऑफिस से शुरू की थी कंपनी

भाटिया ने कहा कि कुछ समय पहले जब हमारी टीम बढ़ रही थी, मैंने कहा था कि आप (सभी कर्मचारी) हमारे स्टार हैं… फिर हमने ग्रोथ किया… हम उन्हें (कर्मचारियों को) सेलिब्रिटी जैसा महसूस कराना चाहते थे। हर कोई एक सेलिब्रिटी है… मैं पहले से बड़ा नहीं बना हूं, बल्कि कई असफलताओं का सामना करते हुए यहां तक पहुंचा हूं। भाटिया ने बताया कि पहले दिल्ली में एक छोटा कार्यालय था, फिर चंडीगढ़ आया और यहां भी छोटा ऑफिस खोला।

उन्होंने कहा कि ये गिफ्ट कंपनी के प्रति कर्मचारियों की कड़ी मेहनत, ईमानदारी और विश्वसनीयता का इनाम है। हम पहले ही कंपनी की 12 कर्मचारियों को कारें उपहार में दे चुके हैं। जल्द ही 38 और कर्मचारियों को कार की चाबी सौंपी जाएगी। ANI से बात करते हुए, शिल्पा नाम की कर्मचारी ने कहा कि मैंने यहां 8 साल पूरे कर लिए हैं। मैं बहुत खुश हूं। जब मैं आठ साल पहले शामिल हुई थी, तो हमारे डायरेक्टर कहते थे कि वे अपनी टीम को कार उपहार में देना चाहते हैं। वह सपना पूरा हो गया है।

डायरेक्टर बोले- कुछ कर्मचारी आश्चर्यचकित रह गए

उधर, मिट्स हेल्थकेयर के डायरेक्टर ने कहा कि प्री-गिफ्ट की खास बात ये है कि जिन कर्मचारियों को गिफ्ट दिया गया उनमें से कुछ को कार चलाना भी नहीं आता। किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि कंपनी उन्हें उपहार के रूप में कार देगी। पुरस्कृत कर्मचारी यह उपहार पाकर आश्चर्यचकित रह गए।

बता दें कि दिवाली रोशनी का हिंदू त्योहार है। इसकी विविधताएं अन्य भारतीय धर्मों में भी मनाई जाती हैं। यह त्योहार अंधकार पर प्रकाश की, बुराई पर अच्छाई की और अज्ञान पर ज्ञान की जीत का प्रतीक है। दिवाली वाले दिन धन, समृद्धि और सुंदरता की देवी लक्ष्मी और सफलता के स्वामी गणेश भगवान की पूजा की जाती है। देवताओं के प्रति प्रेम, कृतज्ञता और भक्ति व्यक्त करने के लिए उपहारों का आदान-प्रदान भी दिवाली के दिन किया जाता है। इस साल दिवाली 12 नवंबर, रविवार को मनाई जाएगी।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Nov 04, 2023 04:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें