Viral Video: ‘जैसी करनी वैसी भरनी’, साथ चल रही लड़की को गिराने चली खुद ही सड़क पर पड़ी आई नजर, इस वीडियो ने दिया खास संदेश
Viral Video Today: आपने कई बार देखा होगा कि जो लोग किसी को कभी नुकसान पहुंचा रहे होता हैं, तो उन्हें तुरंत ही उसका परिणाम झेलना पड़ जाता है। मानो या मत मानो वह फिर बहुत हंसाने वाला हो जाता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी एक लड़की अपने साथ चल रही दूसरी बाइक सवार को लात मारने की कोशिश कर रही थी। इसके बाद जो हुआ, वह बहुत मजेदार था।
मूल रूप से रेडिट पर साझा की गई क्लिप में एक महिला को अपनी बाइक के पीछे से एक अन्य महिला पर लात मारते हुए दिखाया गया है जो उसके बगल में बाइक चला रही थी। महिला की अगर लात दूसरी लड़की को लग जाती तो बाइकर अपना संतुलन खो सकती था और उसे चोट लग सकती थी लेकिन उसकी लात दूसरी लड़की को नहीं लगी। मगर उलटा उसके साथ ही घटना हो गई।
कुछ ही सेकेंड में वह लात मारने वाली लड़की खुद ही गिर गई। आगे चलकर वह पुरुष रुकता है और देखता है कि उसके पीछे बैठी लड़की गिर चुकी है।
देखें-Video
पीछे से वीडियो रिकॉर्ड कर रहे लोगों ने उनके वाहन को भी रोक दिया जब वह गिर गई। महिला को शायद ज्यादा चोट न लगी हो। वह खुद ही सड़क से उठती नजर आई। नेटिजन्स ने कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी। नुकसान दूसरों को पहुंचाने चले और खुद ही गिर गए।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.