---विज्ञापन---

OMG! नही देखा होगा पुलिसवालों का ऐसा अंदाज, किसी ने बजाई बीन तो किसी ने किया नागिन डांस

सोसल मीडिया पर हर-रोज नए वीडियो देखने को मिलते है, जिसमें से कुछ वीडियो वायरल हो जाते हैं। कभी डांस वीडियो वायरल होते हैं तो कभी खानें की वीडियो वायरल हो जाती है। हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जो पुलिसकर्मियों से जुड़ा हुआ है। इस वीडियो में एक […]

Edited By : Shikha Singh | Updated: Aug 19, 2022 14:44
Share :

सोसल मीडिया पर हर-रोज नए वीडियो देखने को मिलते है, जिसमें से कुछ वीडियो वायरल हो जाते हैं। कभी डांस वीडियो वायरल होते हैं तो कभी खानें की वीडियो वायरल हो जाती है। हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जो पुलिसकर्मियों से जुड़ा हुआ है। इस वीडियो में एक दरोगा जी सपेरा बनकर बीन बजा रहे हैं और कांस्टेबल खतरनाक अंदाज़ में नागिन डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इंटरनेट पर लोग इस डांस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

डांस का शौक तो हर इंसान के अंदर होता है। फिर चाहे वो किसी भी उम्र वर्ग का क्यों न हो। इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे दारोगा जी बीन बजाने लगते हैं और कांस्टेबल उसकी धुन पर डांस के लिए आ जाता है। दोनों मिलकर ऐसा समां बांधते हैं कि देखने वाले देखते रह जाते हैं। यह वीडियो को ट्विटर यूजर @JaikyYadav16 ने मंगलवार को ट्वीट किया और कैप्शन में लिखा- जब दारोगा जी बने सपेरा, नागिन कांस्टेबल को अपनी बीन पर नचाया।

---विज्ञापन---

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>जब दारोगा जी बने सपेरा, नागिन कांस्टेबल को अपनी बीन पर नचाया।😂 <a href=”https://t.co/eVHCx3hJgo”>pic.twitter.com/eVHCx3hJgo</a></p>&mdash; Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) <a href=”https://twitter.com/JaikyYadav16/status/1559393588944834562?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 16, 2022</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

इस वीडियो को 68 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो को 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं सैकड़ों यूजर्स लगातार वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। जब से यह वीडियो सामने आया है सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं देने में लगे हुए हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Shikha Singh

First published on: Aug 19, 2022 02:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें