---विज्ञापन---

Video: रशियन युवती के शादी के सवालों पर रोचक जवाब, 5000 यूजर्स ने किए कमेंट

Indian Boy Married With Russian Girl Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का रशियन लड़की से अजीब सवाल पूछता दिखाई दे रहा है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Sep 29, 2024 14:33
Share :
Funny Viral Video

Indian Boy Married With Russian Girl Viral Video : भारतीय लड़कों के विदेशी लड़कियों से शादी करने के कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि विदेशी गोरी लड़की के साथ शादी करने को लेकर लड़कों में क्रेज में बढ़ता जा रहा है। अब एक लड़के और रशियन लड़की का वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़के ने लड़की से एक सवाल पूछा, लड़की का जवाब खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो की शुरुआत में लड़का, लड़की से पूछ रहा है कि कहां से हो? लड़की जवाब में कहती है कि मैं रशिया, मोस्को से हूं। लड़का कहता है कि अच्छा तो रशिया लेने कब आऊं? लड़की कहती है, जब आपकी मर्जी हो। लड़के ने पूछा कि बुंदेलखंड चलोगी? लड़की के हां कहते ही लड़के ने कहा कि वहां गाय और भैंस भी बांधने पड़ेंगे, गोबर-पानी करना पड़ेगा।

---विज्ञापन---

लड़की ने कहा कि आप पहले लेने तो आओ, मैं सब करूंगी। लड़के ने फिर कहा कि गेहूं भी काटना पड़ेगा। लड़की ने कहा कि हां, वह भी काटूंगी। लड़के कहा कि अच्छा, चलो फिर बुंदेलखंड! इंडियन लड़के और रशियन लड़की के बीच बातचीत का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Brishbhan Dangi (@brishbhanthakur)


एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि लड़की कैसी भी हो चलेगी लेकिन समझदारी ऐसी होनी चाहिए। एक ने लिखा कि ये लड़की तो एकदम परफेक्ट हिंदी बोल रही है यार, इसको जल्दी लेकर बुंदेलखंड की बोली भी सिखा देंगे। एक ने लिखा कि रशिया की लड़कियां वाकई बहुत साधारण होती हैं।

यह भी पढ़ें : Video: क्लास को पढ़ा रहे टीचर में आया ‘भूत’! अजीब हरकतों का वीडियो हो रहा वायरल

एक ने लिखा कि देखो, रशिया की लड़की कुछ भी करने को तैयार है लेकिन भारतीय लड़कियां तो खाना बनाने को तैयार नहीं है। एक ने लिखा कि कुछ भी कहो, दोनों मस्त लग रहे हैं। एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि मुझे नहीं लगता है कि भारत आने के बाद वह रशियन भाषा भी बोल पाएगी, हमारी हिंदी ऐसी ही ऐसी भाई।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Sep 29, 2024 02:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें