---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

हवा में चली लड़की… Video देखकर लोगों का निकला पसीना, Watch

Watch Video: इंस्टाग्राम पर 23 वर्षीय स्काइडाइवर Maja Kuczybska के वीडियो को अब तक 17.4 मिलियन व्यू मिले हैं। वीडियो में स्काइडाइवर के करतबों को देख हर कोई हैरान है।

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Oct 25, 2023 16:42
Viral Video, gymnastic moves mid air, skydiving, Trending Video, Trending in Social Media

Watch Video: स्काइडाइविंग के वीडियो देखना हमेशा लोगों के लिए रोमांचक रहा है। स्काइडाइविंग करने वालों में से कुछ लोग हवा में ऐसे करतब भी करते हैं, जिन्हें देखकर लोगों के पसीने तक छूट जाता है। अब ऐसा ही एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक लड़की स्काइडाइविंग के दौरान हवा में चलती हुई दिखाई दे रही है।

वीडियो के साथ में लिखी ये बातें

जानकारी के मुताबिक 23 वर्षीय स्काइडाइवर Maja Kuczybska ने हवा में जिमनास्टिक मूव्स करके वीडियो को हैरान करने वाला बना दिया है। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि मैं एक जिमनास्ट हुआ करती थी, इसलिए मैंने सोचा कि हवा में एक क्लासिक जिमनास्टिक स्टंट करने की कोशिश की। लेकिन करतब करते समय महसूस हुआ कि जमीन पर करतब करने के मुकाबले ये काफी अलग था।

---विज्ञापन---

वीडियो को मिले 17.4 मिलियन व्यू

वीडियो की शुरुआत में Kuczybska को हवा में तैरते हुए दिखाया गया है। कुछ ही देर में वह जिमनास्टिक मूव्स करने लगती हैं। वह आसमान से गिरते हुए भी दौड़ने की कोशिश करती हैं। वीडियो कुछ महीने पहले शेयर किया गया था। इसके बाद से यह लगातार वायरल हो गई है। बताया गया है कि अब तक इस वीडियो को करीब 17.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

ट्रेनिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Oct 25, 2023 04:42 PM

संबंधित खबरें