TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

राम या रावण…दोनों में से किसके जैसा लाइफ पार्टनर चाहिए? लड़की का जवाब सुनने को देखें Video

Ram or Ravana Which Kind Of Life Partner Girl Choose: राम जैसा लाइफ पार्टनर चाहिए या रावण जैसा, यह सवाल पूछने पर लड़की ने क्या जवाब दिया, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। इस पर यूजर्स के कमेंट भी काफी दिलचस्प हैं। कुछ यूजर्स ने लड़की के जवाब को गलत बताया […]

Girl, Who Choose Ravana As Husband
Ram or Ravana Which Kind Of Life Partner Girl Choose: राम जैसा लाइफ पार्टनर चाहिए या रावण जैसा, यह सवाल पूछने पर लड़की ने क्या जवाब दिया, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। इस पर यूजर्स के कमेंट भी काफी दिलचस्प हैं। कुछ यूजर्स ने लड़की के जवाब को गलत बताया तो कुछ ने उसे शाबाशी भी दी, क्योंकि लड़की ने जो जवाब दिया, उसके पीछे का लॉजिक भी साफ-साफ समझाया। लड़की का जवाब जानने के लिए वीडियो देखें।  

आज के कलयुग में रावण जैसा पति चाहिए

वीडियो करीब 33 सेकेंड का है। वीडियो में 3 लड़कियां दिखाई दे रही हैं, जिनमें से एक ने जवाब दिया कि उसे रावण जैसा पति चाहिए, क्योंकि रावण को सीता जी पसंद आईं और उसने उनका अपहरण करके उनको पाना चाहा, लेकिन किसी ने यह नोटिस नहीं किया कि उसने बिना छूए सीता जी का अपरहण किया। जितना टाइम सीता जी उनके साथ रहीं, रावण ने उन्हें हाथ तक नहीं लगाया। गलत व्यवहार भी किया, जबकि आज के कलयुग में पुरुषों को डोमिनेटिंग होते हुए देखा है। दुष्कर्म, जबरन विवाह करते देखा है। यह भी देखें: Watch Video: लड़की का मोबाइल लेकर भाग रहा था चोर, बस ड्राइवर ने सिखाया सबक, नहीं भूलेगा जिंदगी भर

एक यूजर ने कहा कि इसे रावण ही मिलना चाहिए

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @videonation.teb ने पोस्ट किया। साथ ही कैप्शन लिखा कि मुझे आज की पीढ़ी से कोई उम्मीद नहीं है। सशक्त देश की सशक्त महिला ने भगवान राम की जगह रावण जैसे शख्स को लाइफ पार्टनर चुना। वहीं यूजर्स ने वीडियो देखकर लड़की को अज्ञानी कहा। एक यूजर ने लिखा कि आदिपरुष देखकर आने वाली कन्या। कुछ ने कहा कि इस लड़की को रावण ही मिलना चाहिए। वहीं अपने X अकाउंट पर @Starboy2079 ने लड़की के जवाब पर लंबी पोस्ट लिखकर कमेंट किया और बताया कि आखिर रावण ने सीता जी को नहीं छुआ या क्यों वह उन्हें छू नहीं सका?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.