Delhi Metro Viral Video : दिल्ली मेट्रो के तरह-तरह के वीडियो चर्चाओं में रहते हैं। कभी कोई मेट्रो में इश्क लड़ाता दिखाई देता है तो कोई मारपीट के बाद वायरल हो जाता है। कुछ लोग अपने पहनावे और मेट्रो में रील बनाने को लेकर भी विवादों में आ चुके हैं लेकिन इस वक्त दिल्ली मेट्रो का ही एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रही लड़की की बातें सुन यात्री अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
दिल्ली मेट्रो के अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें सुनने के बाद लोग भड़क जाते हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हैं। अब जो वीडियो वायरल है, इसमें एक लड़की फोन पर अपनी मां से बात कर रही है। उसकी बातें सुन वहां मौजूद यात्री अपनी हंसी नहीं रोक पाए। वीडियो की शुरुआत में लड़की अपने मां से बात करना शुरू करती है। लड़की ने बताया कि वह घर पर ही है और कार्टून देख रही है।
लड़की की बातें सुन नहीं रोक पाए हंसी
लड़की के इतना झूठ बोलने पर वहां मौजूद लोगों के कान खड़े हुए। लकड़ी ने आगे कहा कि वह घर पर कार्टून देख रही है। यह सुनकर लोग हंस पड़े लेकिन बात यही खत्म नहीं हुई। लड़की की मां ने जब कहा कि टीवी की आवाज सुनाओ तो लड़की खुद ही कार्टून कैरेक्टर की आवाज निकालने लगी। लड़की की आवाज सुनकर आस-पास के सारे यात्री हंस पड़े।
बताओ मम्मी को भरोसा ही नहीं है
परी तो कार्टून देख रही है 🫣🤓 pic.twitter.com/3HCPHLIbMU---विज्ञापन---— 𝐑𝐢𝐭𝐮 𝐑🅰️𝐉 (@RituRajIN) June 24, 2024
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इस पर कमेंट्स करते हुए अधिकतर लोगों ने कहा है कि अभी तक मेट्रो में बवाल वाले वीडियो देखकर दिमाग खराब हो गया था। पहली बार ऐसा कोई वीडियो मिला है, जिसे देखकर दिमाग प्रसन्न हो गया है और चेहरे पर हंसी आ गई। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये कला है और लड़की कलाकार है, जो अपनी कला का सही उपयोग कर रही है और लोगों को हंसा रही है।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि आज के समय में जहां मेट्रो में अश्लीलता की हदें पार कर दी जाती हैं तो वहीं इस तरह के हंसी मजाक का वीडियो बनाते रहने चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि लड़की दूसरों को झूठ बोलने के लिए प्रेरित कर रही है, ये गलत है। एक अन्य का कहना है कि समाज में आप कुछ भी करें, बस शर्मनाक हरकतें न करें।