---विज्ञापन---

Vietnam घूमने से पहले फोन में डाउनलोड कर लें 11 ऐप्स, इमरजेंसी में आएंगे काफी काम

Apps To Download Before Travelling To Vietnam: अगर आप इन छुट्टियों में वियतनाम घूमने की सोच रहे हैं तो उससे पहले कुछ बातों के बारे में जरूर जान लें। वियतनाम में बिना परेशानी के ट्रैवल करने में ये ऐप्स आपके बहुत काम आएंगे।

Edited By : Prerna Joshi | Updated: May 13, 2024 18:26
Share :
Apps To Download Before Travelling To Vietnam
Apps To Download Before Travelling To Vietnam

Vietnam Trip Travel Tips: गर्मियां बढ़ती जा रही हैं और बच्चों की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं। अगर आप भी समर वेकेशन में विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास कई सरे ऑप्शन हैं। ऐसे कई सारे देश हैं जहां आप सस्ते में छुट्टियां मना सकते हैं। विदेश घूमने के लिए लोग वियतनाम जाना भी पसंद करते हैं। अगर आप वियतनाम जाने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले कुछ टिप्स के बारे में जरूर जान लें।

इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स से कनेक्ट रहें

ट्रैवल करते समय बिना किसी परेशानी के अच्छी कनेक्टिविटी के लिए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स चुनना जरूरी है। अपने जानने वालों के संपर्क में रहने, होटल, टैक्सी और रेस्टोरेंट जैसी सर्विस तक आसानी से पहुंचने के लिए ये काम आते हैं। ये प्लान्स इमरजेंसी के टाइम काफी काम आते हैं।

---विज्ञापन---

वियतनाम ट्रिप के लिए डाउनलोड करें ये अहम ऐप्स

  • Grab: यह ‘Uber’ जैसा ऐप है जो वियतनाम में राइड करने में काफी काम आता है।
  • Google Maps: आसपास की जगहों का रूट जानने और पसंद की जगहें ढूंढने के लिए काम आएगा।
  • Vietnam eVisa: अगर आपको वीजा चाहिए तो यह ऐप eVisa सर्विस देता है।
  • XE Currency: वियतनामी डोंग और खुद की करेंसी को कन्वर्ट करने में काफी काम आता है।
  • Google Translate: वियतनामी मैसेज को दूसरी भाषा में ट्रांसलेट करने में काफी काम आता है।
  • Traveloka: वियतनाम में होटल, फ्लाइट और बाकी कई सर्विस का फायदा उठाने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • Vietnamese by Nemo: वियतनामी भाषा सीखने के लिए यह ऐप काफी काम आता है।
  • GrabFood: यह Grab ऐप का हिस्सा है जो लोकल रेस्टोरेंट और चेन से काफी फूड डिलीवरी ऑप्शन उपलब्ध करवाता है।
  • Moovit: यह हनोई और हो ची मिन्ह सिटी जैसे बड़े शहरों में बसों, ट्रेनों और ट्रांसपोर्ट के बाकी साधनों के लिए सार्वजनिक परिवहन मार्गों, शेड्यूल और रियल-टाइम अपडेट के बारे में जानकारी देता है।
  • Transit: यह ऐप भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा पाने के काम आता है। इससे आप हनोई और हो ची मिन्ह सिटी समेत दुनियाभर के शहरों में बस और मेट्रो शेड्यूल सहित पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़ी जानकारी देता है।
  • BusMap: हनोई, हो ची मिन्ह सिटी और डा नांग समेत प्रमुख शहरों में बस रूट और शेड्यूल की सुविधा देता है जिससे यूजर्स को पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को नेविगेट करने में मदद मिलती है।

वियतनाम ट्रिप के लिए जाने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें जिससे आपको आगे जाकर कोई परेशानी न हो। आवश्यक फोन फीचर इनेबल करें, क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी अपडेट करें, पेमेंट और नेविगेशन ऐप्स डाउनलोड करें। इसके साथ-साथ जुड़े रहने और सेफ रहने के लिए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स का ऑप्शन चुनें, जिससे होटल, टैक्सियों और रेस्टोरेंट जैसी सर्विस तक बिना परेशानी की पहुंच हो सके जो आपात स्थिति में जरूरी हैं।

यह भी पढ़ें: वर्केशन के लिए बेस्ट जगहें, काम के साथ-साथ फैमिली के साथ एन्जॉयमेंट भी…

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Prerna Joshi

First published on: May 13, 2024 06:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें