---विज्ञापन---

वर्केशन के लिए बेस्ट जगहें, काम के साथ-साथ फैमिली के साथ एन्जॉयमेंट भी…

Best Places For Workation In India: अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं लेकिन काम से छुट्टी नहीं मिल रही तो आप वर्केशन ले सकते हैं। इसमें आप काम भी कर पाएंगे और फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने का मौका भी मिलेगा। जानें वह 5 जगहें जो वर्केशन के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।

Edited By : Prerna Joshi | Updated: May 12, 2024 16:39
Share :
Best Workation Places In India
Best Workation Places In India

Best Workation Places In India: इस चिलचिलाती गर्मी में हर किसी का कहीं घूमने का मन करता है। कई लोग ऐसे हैं जो वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम कर रहे हैं। ऐसे में ऑफिस का काम करना और घर भी संभालना काफी मुश्किल हो जाता है। दोनों चीजों को बैलेंस करते-करते कई बार मन करता है कि कहीं घूम आएं। जानें ऐसे 5 शहर जहां आप काम के साथ-साथ फैमिली संग एन्जॉय कर सकते हैं।

वर्केशन के लिए बेस्ट जगहें

वर्केशन कम दिनों के लिए होता है जो लोगों को काम और परिवार या एन्जॉयमेंट में बैलेंस बनाने की सीख देता है। जानें वह 5 शहर कौन-से हैं जहां आप काम भी कर पाएंगे और फैमिली के साथ एन्जॉय भी।

---विज्ञापन---

मनाली

वैसे तो हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए कई जगहें हैं लेकिन इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मनाली का आता है। यहां आप अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं।

गोवा

गोवा एक ऐसी जगह है जो शानदार बीच के साथ-साथ शांत वातावरण और संस्कृति के लिए काफी मशहूर है। इस वजह से यह जगह वर्केशन के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यहां पार्टी के लिए बार और होटल तो वहीं को-वर्किंग स्पेस के बेहद खूबसूरत कैफे हैं।

---विज्ञापन---

वरकला

यह शहर केरल में है जो अपने बीच और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। काफी लोग यहां वर्केशन पर जाते हैं जिनकी संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। यहां लोग काम के साथ-साथ वकेशन भी एन्जॉय कर सकते हैं।

शिमला और कुल्लू

मनाली की तुलना में इन दोनों जगहों पर पर्यटकों की भीड़ कम मिलती है। इस वजह से लोग पहाड़ी नजारों का लुत्फ उठाते हुए यहां अपना काम भी निपटा सकते हैं।

ऋषिकेश

लोग यहां योग, आध्यात्म और खुद को तनाव से मुक्त करने के लिए जाते हैं। वर्केशन पर आप गंगा किनारे बसे इस शहर में आश्रमों में रूककर अपना ऑफिस का काम निपटा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: श्रीनगर में उठाइए यूरोप जैसे नजारों का लुत्फ, ट्रेन का खूबसूरत सफर बना देगा ट्रिप को यादगार

HISTORY

Edited By

Prerna Joshi

First published on: May 12, 2024 04:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें