---विज्ञापन---

प्रदेश

नया साल..नया घर.., बदल रहा है लालू परिवार का पता, आखिरकार राबड़ी को छोड़नी पड़ी अपनी जिद!

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव इन दिनों दिल्ली में अपनी छोटी बेटी मीसा भारती के पास आंखों का इलाज करा रहे हैं. इसी बीच बिहार की एनडीए सरकार ने लालू परिवार को 10 सर्कुलर रोड का बंगला खाली करने के आदेश दे दिए हैं. लेकिन अब वो कहां जाएंगे, नए साल में उनका नया पता क्या होगा?

Author Written By: Varsha Sikri Updated: Dec 26, 2025 09:15
lalu yadav and rabri devi
Credit: Social Media

लंबे समय से बिहार के 10 सर्कुलर रोड बंगले को लालू परिवार के आवास के तौर पर जाना जाता है. लेकिन अब ये पता बदलने वाला है. लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी को मिले हुए सरकारी आवास को अब खाली करना पड़ रहा है. बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने ये नोटिस जारी किया था. जिस राबड़ी देवी ने आवास को खाली ना करने की जिद पकड़ी हुई थी, अब चुपचाप वहां से लालू परिवार अपना सामान शिफ्ट कर रहा है. उनका छोटा-मोटा सामान रात के अंधेरे में बिल्डिंग से बाहर भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बिहार में तेज प्रताप यादव की जान को खतरा, पार्टी के पदाधिकारी के खिलाफ थाने पहुंचे लालू के लाल

---विज्ञापन---

राबड़ी ने बंगला खाली करने से किया था इनकार

बिहार की एनडीए सरकार के गठन के बाद 25 नवंबर को 10 सर्कुलर रोड बंगले को खाली करना का नोटिस जारी किया गया था, जिसमें साफ लिखा गया था कि लालू परिवार एक महीने के अंदर आवास खाली कर दे. 25 दिसंबर की रात
घर शिफ्ट करने की शुरुआत हो गई. 2006 से लालू परिवार 10 सर्कुलर रोड बंगले में रह रहा था. लालू यादव और राबड़ी देवी के समर्थक उनसे मिलने के लिए इसी आवास पर पहुंचते थे. राबड़ी देवी को बतौर विधान परिषद सदस्य ये बंगला मिला था. नई बिहार सरकार ने ज्यादातर विधायकों और विधान पार्षदों को नए सरकारी आवास आवंटित किए थे, जिसके तहत राबड़ी देवी को 39 हॉर्डिंग रोड पर बंगला मुहैया करवाया गया. लेकिन राबड़ी देवी ने इसे सरकार की साजिश बताते हुए कहा 10 सर्कुलर रोड बंगला खाली करने से साफ मना कर दिया.

अब कहां शिफ्ट होगा लालू परिवार?

सवाल ये है कि अब लालू यादव और राबड़ी देवी कहां शिफ्ट होंगे. अटकलें लगाई जा रही है कि पटना के महुआबाग में लालू और राबड़ी का नया बंगला तैयार हो रहा है. आरजेडी के कुछ नेताओं का कहना है कि वो 39 हॉर्डिंग के सरकारी आवास में शिफ्ट होने की बजाय अपने प्राइवेट बंगले में रहने जा सकते हैं. हालांकि अभी उनका निजी बंगला पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है, इसमें थोड़ा समय लग सकता है. इसलिए अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि लालू परिवार का अगला ठिकाना क्या होगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: राजनीति छोड़ Moto Vlogger बनेंगे तेज प्रताप यादव? खरीद ली कार से भी महंगी ये सुपरबाइक

First published on: Dec 26, 2025 08:51 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.