---विज्ञापन---

पश्चिम बंगाल

‘मेरी नहीं हुई तो किसी और की होने नहीं दूंगा’, प्रेमिका की शादी तय होने से बौखलाया, कर दिया कांड

Asansol Girl Murder Case Solved: धड़कन फिल्म में सुनील शेट्टी के डायलॉग, तुम मेरी न हुई तो किसी और की होने नहीं दूंगा, तो आसनसोल के युवक ने सच कर दिखाया। उसने अपनी गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका शव जंगल में छिपा दिया। युवती का गुनाह केवल इतना था कि मां-बाप ने उसकी शादी किसी दूसरी जगह फिक्स कर दी थी, वो आखिरी बार प्रेमी से मिलने आई थी। आसनसोल से अमर देव पासवान की रिपोर्ट

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Aug 30, 2025 22:04
asansol police

Asansol Girl Murder Case Solved: पश्चिम बंगाल के आसनसोल में ढाई वर्षों से चल रहे प्रेम का खौफनाक अंत हुआ। प्रेमिका की किसी और के साथ शादी तय होने से नाराज प्रेमी ने आखिरी मुलाकात के लिए प्रेमिका को बुलाकर उसकी हत्या कर दी और शव को डामरा के जंगल में फेंक दिया। युवती का शव बरामद होने पर आसनसोल साऊथ थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भिजवाया। शव पर गहरे चोट के निशान थे, मुंह से काफी रक्त भी बह चुका था। शुरू में लावारिस मानकर मामले की जांच शुरू की गई।

यह भी पढ़ें: एग्जॉस्ट फैन के होल से बनाए अश्लील वीडियो, कोलकाता गैंगरेप की चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे

---विज्ञापन---

28 अगस्त से लापता थी युवती

आसनसोल साऊथ थाना में 29 अगस्त की शाम एक बुजुर्ग बाप हाथ में बेटी की तस्वीर लेकर आया और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। बुजुर्ग बाप के मुताबिक, स्कूल गई उसकी बेटी शाम को घर नहीं पहुंची। पिता ने पुलिस से डामरा मे मिले शव को अपनी बेटी के फोटो से मिलाकर देखने की अपील की, पुलिस ने उनकी बात मान ली और फोटो के साथ जब शव को मिलाया गया तो दोनों मैच कर गए। उसके बाद युवती के शव को भी पिता पहचान गए और पुलिस के सामने बयान दिया कि उसे डामरा के राकेश पासवान पर हत्या का शक है।

यह भी पढ़ें: बालिग बनाया, शादी के लिए दो बार बेचा, 24 महीने बाद खुला किशोरी के गायब होने का केस

---विज्ञापन---

पिता के बयान पर पुलिस ने दर्ज किया केस

पिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि राकेश पासवान ने पिछले डेढ़ साल से मेरी बेटी को फुसला रखा था, इसलिए उन्होंने बेटी की शादी कहीं ओर तय कर दी। उन्होंने शक जताया कि उनकी बेटी की हत्या राकेश ने ही की है, क्योंकि बेटी की शादी कहीं ओर तय होने से राकेश का बर्ताव बदला हुआ था। पिता के बयान के बाद पुलिस ने राकेश पासवान पर उनकी बेटी की हत्या का केस दर्ज कर लिया और उसकी तलाश शुरू कर दी। जल्द ही राकेश पासवान को पुलिस ने डामरा से गिरफ्तार कर लिया, सख़्ती से पूछताछ के दौरान राकेश ने गुनाह कबूल कर लिया।

पुलिस के सामने राकेश का कबूलनामा

राकेश पासवान ने पुलिस के सामने बताया कि युवती की शादी कहीं और तय हो जाने से वह काफी दुखी था। उसने युवती को भागकर शादी करने के लिए भी यह कहते हुए मनाने की कोशिश की, कि हम दोनों बालिग हैं कोई कुछ नहीं कर पाएगा। युवती नहीं मानी और अपने माता पिता के लोकलाज को देखते हुए राकेश के सारे प्रस्ताव ठुकरा दिए। राकेश यह सहन नहीं कर पाया और बदले की भावना से सोची समझी साजिस के तहत युवती को आखिरी बार मिलने के लिये बुलाया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और शव को डामरा के जंगल मे झाड़ियों से ढक दिया और फरार हो गया।

राकेश की गलतीफहमी ले डूबी

युवती का कत्ल करने के बाद राकेश को यह गलतफहमी हो गई कि उसे किसी ने देखा नहीं, इसलिए आराम से जिन्दगी बिताएगा। वह यह भूल गया कि युवती के लापता होने से लेकर उसकी हत्या होने तक की घटना के पीछे कोई तो उसका नाम उठाएगा। युवती के पिता ने ऐसा ही किया। उनके बयान पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज ली तो मामला सभी के सामने आ गया। पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को रिमांड मे लिया है।

First published on: Aug 30, 2025 10:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.