---विज्ञापन---

प्रदेश

WATCH: अजित पवार के विमान का नया CCTV फुटेज आया सामने, हादसे से ठीक पहले हुआ था कुछ ऐसा

हादसे में सवार पांचों लोगों की मौके पर मौत हो गई, जिनमें अजित पवार समेत उनका निजी सुरक्षा अधिकारी, सहायक और दो क्रू मेंबर. 66 वर्षीय नेता की शिनाख्त कलाई की घड़ी से हुई. इस घटना ने महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ला दिया है.

Author Written By: Akarsh Shukla Updated: Jan 29, 2026 00:09

महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री अजित पवार की ट्रैजिक विमान दुर्घटना से जुड़ा एक नया CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें हादसे के ठीक पहले लियरजेट-45 (Learjet-45) का अजीबोगरीब बायां झुकाव साफ दिख रहा है. सुबह 8:44 बजे रनवे के निकट कैद इस वीडियो ने न केवल घटनाक्रम को फिर से ताजा कर दिया, बल्कि विमानन एक्सपर्ट्स के बीच भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान तेजी से नीचे आ रहा था, जमीन के बेहद करीब पहुंचते ही यह खतरनाक तरीके से एक साइड झुक गया. इसका बाद विमान सीधा नीचे गिरने लगा और पलक झपकते ही आग का गोला बनकर क्रैश हो गया.

इस फुटेज ने खराब मौसम के अलावा संभव तकनीकी खामी या पायलट की ओर से दबाव संभालने की असफल कोशिश पर नई रोशनी डाली है. वीएसआर वेंचर्स के रजिस्ट्रेशन VT-SSK वाले इस विमान ने सुबह 8:10 बजे मुंबई से उड़ान भरी थी, बारामती पहुंचने का अनुमानित समय 45 मिनट ही था. एटीसी ने 30 नॉटिकल मील पहले मौसम अपडेट दिया कि विजिबिलिटी 3 किलोमीटर तक थी, जो लैंडिंग के लिए पर्याप्त मानी जाती है. पहली अप्रोच में पायलटों ने रनवे न दिखने की शिकायत की, इसलिए गो-अराउंड का निर्देश दिया गया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अजित पवार की NCP का ‘संकटमोचन’ कौन? फैमली से नहीं… तो इन चार नेताओं पर टिकी सबकी नजरें

सुबह 8:34 बजे दूसरी कोशिश में लैंडिंग क्लीयरेंस मिला, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद ADS-B सिग्नल गायब हो गए. CCTV में दर्ज 8:44 बजे विमान बाएं झुकता है, नियंत्रण खोता है और रनवे किनारे क्रैश हो जाता है. हादसे में सवार पांचों लोगों की मौके पर मौत हो गई, जिनमें अजित पवार समेत उनका निजी सुरक्षा अधिकारी, सहायक और दो क्रू मेंबर. 66 वर्षीय नेता की शिनाख्त कलाई की घड़ी से हुई. इस घटना ने महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ला दिया है.

---विज्ञापन---
First published on: Jan 29, 2026 12:09 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.