---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली में नाइजीरियाई युवक ने दूसरी मंजिल से लगा दी छलांग, मां-बाप की मौत से डिप्रेशन में था

दिल्ली में शनिवार को एक नाइजीरियाई शख्स ने बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से कूदकर जान दे देने की कोशिश की। उसे चोटें आई हैं। लोग उसकी मदद को पहुंचे तो उसने एक युवक को जकड़ लिया था। लोगों ने नाइजीरियाई शख्स की पिटाई भी की है। इसका घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। भीड़ […]

Author Edited By : Bhola Sharma Updated: May 1, 2023 12:10
Crime News

दिल्ली में शनिवार को एक नाइजीरियाई शख्स ने बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से कूदकर जान दे देने की कोशिश की। उसे चोटें आई हैं। लोग उसकी मदद को पहुंचे तो उसने एक युवक को जकड़ लिया था। लोगों ने नाइजीरियाई शख्स की पिटाई भी की है। इसका घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है।

भीड़ ने जमकर पीटा, पुलिस ने कराया इलाज

सुसाइड करने की कोशिश करने वाले शख्स की पहचान 37 साल के नदीनोजुओ के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लोग उसकी मदद के लिए पहुंचे। तभी उसने एक युवक को दबोच लिया। वह उसे छोड़ नहीं रहा था। जबकि युवक उसकी चंगुल से छूटने के लिए संघर्ष करता दिखा। इस दौरान आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए। नदीनोजुओ को लोगों ने लात-घूंसों से पीटा है।

---विज्ञापन---

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने नदीनोजुओ को हिरासत में लिया। उसका इलाज संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में कराया गया है। उसका एक पैर टूट गया है।

माता-पिता की मौत से आहत था शख्स

पुलिस को दिए एक बयान में नदीनोजुओ ने बताया कि उसके माता-पिता नाइजीरिया में रहते थे। उनकी मौत हो गई है। इसकी सूचना पाकर वह तनाव में था। डिप्रेशन में आकर उसने सुसाइड करने का विचार बनाया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Viral Video: इसे बवासीर नहीं है, UP Roadways के ड्राइवर ने सीट से उछल-उछलकर लगाया टॉप गियर, नौकरी से निकाला गया

First published on: Mar 26, 2023 07:46 PM

संबंधित खबरें