---विज्ञापन---

Viral Video: ‘इसे बवासीर नहीं है…’, UP Roadways के ड्राइवर ने सीट से उछल-उछलकर लगाया टॉप गियर, नौकरी से निकाला गया

Viral Video: यूपी रोडवेज के ड्राइवर को गियर लगाते हुए वीडियो बनाना भारी पड़ गया। वीडियो में ड्राइवर बस की सीट से उछल-उछलकर गियर लगा रहा है। देखने से लग रहा है कि गियर लगाने में उसे दिक्कत हो रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। यूजर्स कह […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Mar 26, 2023 17:13
Share :
Viral Video, Desi Jugad, UP Roadways Bus, UPSRTC, Pratapgarh

Viral Video: यूपी रोडवेज के ड्राइवर को गियर लगाते हुए वीडियो बनाना भारी पड़ गया। वीडियो में ड्राइवर बस की सीट से उछल-उछलकर गियर लगा रहा है।

देखने से लग रहा है कि गियर लगाने में उसे दिक्कत हो रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। यूजर्स कह रहे हैं कि ड्राइवर को बवासीर नहीं है।

---विज्ञापन---

देखिए पूरा VIDEO

पीएम मोदी को टैग किया वीडियो

इस वीडियो को तमाम लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। उनमें से एक अंबुज ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा कि ये हैं यूपी रोडवेज की बसें। ड्राइवर को बवासीर नहीं है। रोडवेज बसों को टॉप गियर में डालने की यही तरीका है। इसे यूपी रोडवेज के अलावा पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया गया है।

अफसर बोले- ड्राइवर कर रहा था बदमाशी

इस पोस्ट पर प्रतापगढ़ डिपो के एआरएम ने अपना जवाब दिया है। उन्होंने लिखा कि बस नंबर 4621 की विधिवत जांच की गई। बस बिल्कुल ठीक है। बस में गियर संबंधी कोई दिक्कत नहीं है। चालक कौशलपति संविदा कर्मी है। उसके द्वारा बदमाशी कर निगम की छवि को धूमिल किया गया है। उसके इस काम के लिए उसकी संविदा खत्म कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: विनाशकाले विपरीत बुद्धि, शत्रुघ्न सिन्हा बोले- मेरे दोस्त मोदी ने राहुल को दिया बड़ा हथियार, विपक्ष को होगा बड़ा फायदा

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Mar 26, 2023 05:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें