नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर जोमैटो (Zomato) डिलीवरी वूमन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इस वीडियो को फूड ब्लॉगर सौरभ पंजवानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे है। इनमें से कई महिला के हौंसलों को सलाम कर रहे हैं।
सौरभ पंजवानी की ओर से शूट और पोस्ट किए गए वीडियो में जोमैटो की फूड डिलीवर वूमने अपनी बच्ची के साथ दिख रही है। पीठ पर महिला ने जोमैटो का बैग जबकि आगे उसने अपनी बेटी को लटकाया है। जिस वक्त वीडियो शूट किया गया, उस दौरान महिला किसी को खाना डिलीवर करने आई थी। इस दौरान उसके साथ उनका बेटा भी था। अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर महिला फूड डिलीवर करती है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
वीडियो पर एक मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिले
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को अबतक 10 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो शूट करने के दौरान फूड ब्लॉगर के पूछने पर महिला बताती है कि वह बच्ची के जन्म के बाद ही उसे अपने साथ रखती है। इस दौरान उनका बेटा भी साथ रहता है जो उनका हाथ भी बंटाता है। वीडियो के वायरल होने के बाद जोमैटो ने महिला के बारे में जानकारी मांगी है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने किया कमेंट्स
वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मुझे यह देखकर बहुत प्रेरणा मिली। महिला दो बच्चों के साथ पूरे दिन धूप में बिताती है। हमें सीखना चाहिए कि इंसान चाहे तो कुछ भी कर सकता है।