Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले में बुधवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि 25 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से हादसे के लेकर दुख जताया गया था। वहीं प्रधानमत्री कार्यालय (PMO) की ओर से मृतकों के परिवार वालों को दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद (Financial Compensation) की घोषणा की है।
Distressed by the accident in Lakhimpur Kheri, UP. Condolences to the bereaved families. May the injured recover quickly. Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi
---विज्ञापन---— PMO India (@PMOIndia) September 28, 2022
अभी पढ़ें – UP: एक साल से चम्मच खा रहा था युवक, ऑपरेशन किया तो निकली इतनी चम्मचें कि उड़ गए सबके होश
PMO ने ट्वीट करके दी जानकारी
हादसे के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक ट्वीट किया गया। इसमें लिखा, ‘यूपी के लखीमपुर खीरी में हुए हादसे से व्यथित हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगेः PM @narendramodi. पीएमओ के अलावा सीएम योगी ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया था।
जिलाधिकारी ने जारी किया अपना बयान
वहीं समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पहले मौके से सूचना मिली थी कि (8 लोगों) की मौत हो गई है, लेकिन अब आधिकारिक तौर पर 6 की मौत हुई हैं। दो गंभीर रूप से घायल हैं। पीड़ितों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी बता दें कि हादसे के बाद यहां आठ लोगों की मौत के बारे में जानकारी दी गई थी। फिलहाल सभी घायलों को आस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#UPDATE | Lakhimpur bus-truck collision | Earlier info was received from the spot that (8 people) have died but now officially 6 have died & two are seriously injured. All necessary help will be provided to the victims: Mahendra Singh, DM Lakhimpur Kheri#UttarPradesh pic.twitter.com/6wM2t4M9yt
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 28, 2022
अभी पढ़ें – Ajmer: तालाब में डूबने से एक ही गांव के 4 मासूम बच्चों की मौत, इलाके में छाया मातम
बस के उड़े परखच्चे, ट्रक भी पलटा
जानकारी के मुताबिक यह हादसा लखीमपुर खीरी जिले में पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर शारदा पुल के पास हुआ था। यहां एक तेज रफ्तार बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हुई थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि यात्रियों भरे बस के परखच्चे उड़ गए। ट्रक भी हादसे के बाद पलट गया था। बताया जा रहा है कि बस सुबह 8 बजे धौरहरा से लखीमपुर के लिए रवाना हुई थी। हादसे के बाद स्थानीय लोग घायलों की मदद के दौड़ पड़े थे। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें