मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला स्थित राधारानी के गांव रावल में राधाष्टमी बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई। जन्म के साथ ही राधारानी के श्री विग्रह को चांदी की चौकी में विराजमान कर मंत्रोच्चारण के साथ पंचामृत से अभिषेक किया गया। इस दौरान महाभिषेक आरती कर ब्रज की लाड़ली राधारानी को माखन-मिश्री, दूध का भोग लगाया गया। रावल समेत पूरे ब्रज में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन की ओर से भी राधाष्टमी के लिए विशेष तैयारियों की गई थीं।
राधाजी के जन्म लेते ही घंटे-घड़ियालों के साथ मंत्र गूंजे
ब्रज की आराध्य श्री राधारानी के जन्म लेते ही लाड़ली जी मंदिर में घंटे, घड़ियाल और मंत्रोचारण की स्वर गूंजने लगे। इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। लोगों ने भी श्री राधे के जयकारे लगाए। राधारानी के जन्मस्थान रावल गांव में इस दौरान भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। वहीं दर्शन करने के लिए भी लोग लंबी कतारों में लगे दिखाई दिए। श्रद्धालुओं ने भी पंचामृत समेत सप्त अन्न, फल और मवे उन्हें अर्पित किए।
ब्रज के सभी मंदिरों में हुआ राधा जी का अभिषेक
इस दौरान मानगढ़, मोरकुटी, दानगढ़, अष्टसखी मंदिर, राधारस मंदिर, जयपुर मंदिर, गोपालजी मंदिर, लाड़लीजी मंदिर, सीताराम मंदिर, महीभानजी मंदिर, वृषभानजी मंदिरों में श्री राधा रानी का जन्माभिषेक हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में श्री राधा रानी के जन्म पर बधाई गायन भी किया। भारी संख्या में देशी और विदेशी भक्त बरसाने में मौजूद रहे। भक्ति में सराबोर दिखे।