Aligarh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के इस्लामनगर इलाके में एक महिला और उसकी दो बेटियों (किशोरियों) के शव अंदर से बंद घर में पड़े मिले हैं। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बता दें कि उत्तराखंड के देहरादून में एक महिला और उसके बच्चों के शव घर में पड़े मिले थे।
तीनों ने जहर खाकर की आत्महत्या!
जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ पुलिस ने बताया है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है, नगीना (55) और उसकी बेटियों बानो (19) और पाकी (17) ने आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। आशंका है कि है इसी तनाव के कारण बुधवार रात कथित तौर पर तीनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
कुछ साल पहले पति की हो चुकी थी मौत
अलीगढ़ की एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पड़ोसियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो सामने आया कि कुछ समय पहले नगीना के पति की मौत हो गई थी। इसके बाद परिवार में आर्थिक तंगी हो गई। वर्तमान में परिवार गरीबी से गुजर रहा था।
यह भी पढ़ेंः देहरादून में घर में मृत मिले मां और दो बच्चे, पुलिस पहुंची तो खाने में मिला ये
इलाज कराने के लिए भी पैसे नहीं थे
नैथानी ने बताया कि नगीना किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थी। उसके पास इलाज कराने तक के पैसे नहीं थे। वहीं अलीगढ़ पुलिस ने तीनों की मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
देहरादून में भी मां और दो बेटों ने की थी आत्महत्या
बता दें कि दो दिन पहले ही उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी आर्थिक तंगी से परेशान हो कर एक महिला ने कथित तौर पर अपने दो बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। वहां भी पड़ोसियों ने पुलिस को बताया था कि पति और पत्नी में पैसों को लेकर अक्सर झगड़ा होता था। परिवार यूपी के भदोही का रहने वाला था।