TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

SDM को थप्पड़ मारने वाला फर्जी IAS ललित किशोर कौन है? 4 में से 3 गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट, करतूतें चौंका देंगी

Who is fake IAS Gaurav kumar Lalit Kishore: उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में पकड़े गए फर्जी IAS ललित किशोर के कारनामे चौंकाने वाले हैं. ललित किशोर की हिम्मत इतनी बढ़ गई थी कि असली एसडीएम को थप्पड़ मार दिए थे. उसकी चार गर्लफ्रेंड्स में से तीन प्रेग्नेंट हैं. बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले ललित किशोर की 5 राज्यों की पुलिस को तलाश थी.

Author Edited By : Vijay Jain
Updated: Dec 12, 2025 16:16

Who is fake IAS Lalit Kishore: असली SDM को थप्पड़ मार चुके नकली IAS गौरव कुमार उर्फ ललित किशोर की करतूतें सामने आने पर गोरखपुर पुलिस भी दंग रह गई. नकली IAS ललित किशोर को गोरखपुर पुलिस ने ही पकड़ा था. बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले फर्जी IAS गौरव कुमार उर्फ ललित किशोर की चार गर्लफ्रेंड हैं, जिसमें तीन प्रेग्नेंट हैं. एक बार भागलपुर में फर्जी IAS ललित का सामना असली एसडीएम से हुआ तो शक होने पर एसडीएम ने उसे बैच और रैंक पूछ लिया. गुस्साए ललित ने उसे दो थप्पड़ जड़ दिए. इसके बाद एसडीएम ललित के तेवर देख वहीं मामला दबा देना ही बेहतर समझा. फर्जी आईएएस ललित कई गनर साथ लेकर हमेशा लालगाड़ी में चलता था, ताकि किसी को उसपर शक न हो.

खबर अपडेट की जा रही है…

---विज्ञापन---

First published on: Dec 12, 2025 04:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.