---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

पहाड़ों में इंसानियत शर्मसार… अर्थी तक नसीब नहीं, डंडे के सहारे 12 किमी दूर अपने गांव शव ले जाना मजबूरी

पूरे मानसून पहाड़ों से बादल फटने, पहाड़ टूटने, बाढ़ जैसी घटनाओं की दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आईं। लेकिन अब उत्तराखंड से रुह कांपने वाली तस्वीर आई है। एक ग्रामीण को मौत के बाद अर्थी तक नसीब नहीं हो सकी। उसके घर पर शव वाहन नहीं पहुंच सका। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Sep 2, 2025 18:37
उत्तराखंड के चंपावत में सड़क नहीं होने से शव को फिसलन भरे रास्ते से ले पैदल ले जाते परिजन।

पहाड़ों पर घूमना किसे नहीं पसंद। लेकिन पहाड़ों के आम जीवन, दुख, दर्द, जरूरतों पर कोई बात नहीं करता। खुद वहां की सरकार तक नहीं। पहाड़ियों का पूरा जीवन संघर्ष में कटता है। मरने के बाद उसे चार कंधा तक नहीं मिलते। यहां तक की हमेशा के लिए सोने के लिए ढंग की मृत्यु शैय्या तक नहीं मिलती। इस तस्वीर की क्वालिटी जरूर थोड़ी खराब है, लेकिन पूरे पहाड़ के सिस्टम की पोल खोलने के लिए काफी है।
यह तस्वीर उत्तराखंड के चंपावत जिले की है। यहां खटगिरी गांव निवासी संतोष सिंह ने 65 साल की उम्र में एक हॉस्पिटल में अपना शरीर छोड़ दिया। इनके परिजन शव को तिरपाल में लपेटकर एक डंडे में बांधकर 12 किमी गांव तक लाने को मजबूर हुए। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां सड़क नहीं है, तो कोई वाहन गांव तक नहीं आ सकता। नहीं सड़क टूटी नहीं है, आज तक यहां कभी आई ही नहीं है। संतोष सिंह का शव जब गांव पहुंचा तो हर जुबान यही बोली कि काश! कोई अब कोई और लाश इस तरह डंडे पर लटककर न जाए।

32 किमी गाड़ी, फिर पैदल लाने की मजबूरी

संतोष का गांव चंपावत जिले में तल्लादेश में है। तल्लादेश के खटगिरी गांव में संतोष सिंह ने अपना पूरा जीवन बिता दिया। यह गांव नेपाल सीमा के बेहद करीब है। संतोष सिंह बीमारी से पीड़ित थे। इलाज के दौरान चंपावत के एक अस्पताल में संतोष की मौत हो गई। इसके बाद परिजन चंपावत से मंच स्थान तक 32 किमी गाड़ी से लाए। लेकिन इसके आगे रास्ता नहीं होने की वजह शव को पैदल ही ले जाया गया। लेकिन ये भी आसान नहीं था। 12 किमी दूर गांव का रास्ता पगडंडी वाला और फिसलन भरा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर लगी रोक, लोगों को हेमकुंड साहिब भी जाने से रोका, बारिश ने मचाई तबाही

कई बार सर्वे हुआ लेकिन रोड नहीं बनी

संतोष सिंह जैसे कई ग्रामीणों का पूरा जीवन सड़क बनने के इंतजार में बीत गया। कई लोगों की मौत हो गई लेकिन सड़क नहीं बनी। ग्रामीण प्रेस सिंह, बचन सिंह, रवींद्र आदि ने बताया कि कई बार गांव में सड़क बनाने का सर्वे हुआ है, लेकिन काम आज तक शुरू नहीं हो सका। गांव वालों के लिए सड़क आज भी सपना है।

---विज्ञापन---

पहली नहीं यह घटना

संतोष सिंह पहले व्यक्ति नहीं है जो इस अव्यवस्था के शिकार हुए हों। हाल ही में जिले के बकोड़ा गांव के एक मरीज को डोली से मंच तक लाया गया था। मंच से ही सड़क शुरू होती है। इसके बाद ग्राम प्रधान की मां को चोट लगने पर उन्होंने टनकपुर ले जाना था। उस समय भी यही दिक्कत हुई।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड, बिजली प्रोजेक्ट टनल में फंसे 19 कर्मचारी, सभी को निकाला गया सुरक्षित

First published on: Sep 02, 2025 06:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.