---विज्ञापन---

Uttarakhand News: राज्य के सभी सीवेज प्लांट, पंपिंग स्टेशनों का होगा सुरक्षा ऑडिट; चमोली हादसे के बाद आदेश जारी

Uttarakhand News: उत्तराखंड के चमोली में अलकनंदा नदी के किनारे नमामि गंगे परियोजना में करंट से 16 लोगों की मौत हो गई। हादसे में घायल अन्य लोगों को एम्स ऋषिकेश समेत अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ऋषिकेश और चमोली में पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। गुरुवार […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jul 20, 2023 10:28
Share :
Chamoli Accident, Chamoli Accident Update, Chamoli, CM Dhami, Uttarakhand News

Uttarakhand News: उत्तराखंड के चमोली में अलकनंदा नदी के किनारे नमामि गंगे परियोजना में करंट से 16 लोगों की मौत हो गई। हादसे में घायल अन्य लोगों को एम्स ऋषिकेश समेत अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ऋषिकेश और चमोली में पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।

गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अलकनंदा चमोली हादसे में जान गंवाने वाले तीन होम गार्ड जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धांजलि दी।

---विज्ञापन---

एम्स ऋषिकेश में घायलों का चल रहा इलाज

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह बहुत ही दुखद और दर्दनाक है कि इतने सारे परिवारों को अचानक ऐसी त्रासदी का सामना करना पड़ा। कहा कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और शोक संतप्त परिवारों को इक क्षति को सहने की शक्ति मिले। उन्होंने कहा कि घायलों में से 6 को एम्स ऋषिकेश शिफ्ट किया गया और मैं कल शाम उनसे मिला।

दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

सीएम ने कहा कि इनका इलाज अच्छे से चल रहा है। यहां भर्ती लोगों को प्राथमिक चिकित्सा दी जा रही है और फिर उन्हें भी एम्स ऋषिकेश में शिफ्ट किया जाएगा। सीएम बोले कि मैंने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। दोषियों को सजा दी जाएगी। इस घटना पर पीएम मोदी ने संज्ञान लिया है। पीएम और गृह मंत्री ने हर संभव मदद और मुआवजा देने को कहा है।

चमोली पहुंचे सीएम धामी

बता दें कि चमोली में बुधवार को अलकनंदा के तट पर नमामि गंगे परियोजना में करंट लगने के बाद इलाज करा रहे घायलों से मुलाकात करने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। यहां सीएम पीड़ित परिवारों से भी सीएम ने मिलकर सांत्वना दी।

पूरे राज्य में होगा सुरक्षा ऑडिट

चमोली में अलकनंदा के तट पर नमामि गंगे एसटीपी में बिजली के झटके के कारण हुई दुर्घटना के बाद उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सभी सीवेज उपचार संयंत्रों और पेयजल पंपिंग स्टेशनों की सुरक्षा ऑडिट का आदेश दिया है। सचिव पेयजल अरविंद सिंह हयांकी ने एएनआई को बताया कि उन्होंने संबंधित विभाग से एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है।

उत्तराखंड-यूपी की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jul 20, 2023 10:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें