Uttarakhand News in Hindi: देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। गुजरात के मोरबी हादसे के बाद उत्तराखंड सरकार ने एक ऑडिट कराया गया है। समाचार एजेंसियों के मुताबिक राज्य के पांच जोन में कराए गए सेफ्टी ऑडिट में 36 पुल यातायात के लिए खराब स्थिति में पाए गए हैं।
इतने पुलों का कराया गया है ऑडिट
उत्तराखंड के शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने राज्य के 3262 में से 2618 पुलों की सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है। पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रधान सचिव आरके सुधांशु ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि सरकार को सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट मिल चुकी है। साथ ही कहा कि सरकार द्वारा ब्रिज बैंक स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि नए पुलों का निर्माण किया जा सके।
Uttarakhand | So far, 36 bridges found unsafe for traffic in the safety audit conducted in 5 zones of the state on the instructions of CM Dhami. PWD dept has handed over the safety audit report of 2618 bridges out of 3262 in the state to govt: Principal Secy of PWD, RK Sudhanshu
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 22, 2022
---विज्ञापन---
विभाग ने सरकार को भेजी रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक अधिकारियों को तीन सप्ताह में यह ऑडिट रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया था। इसके पीछे सरकार की मंशा है कि किसी भी प्रकार का हादसा होने से पहले इन जर्जर पुलों को नए पुलों में बदल दिया जाए। बता दें कि गुजरात में मोरबी सस्पेंशन ब्रिज गिरने के बाद 3 नवंबर को जारी सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा सुरक्षा ऑडिट किया गया था।
गुजरात के मोरबी में 135 लोगों की हुई थी मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 अक्टूबर को गुजरात के मोरबी शहर में केबल पुल के ढहने से 135 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। स्थानीय प्रशासन और अन्य एजेंसियों के साथ भारतीय तट रक्षक, भारतीय नौसेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) को राहत एवं बचाव कार्य में शामिल किया गया था। यह पुल 143 साल पुराना था। इसके अलावा इसी साल जुलाई में भारी बारिश के कारण ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर नारकोटा इलाके में एक निर्माणाधीन पुल भी गिर गया था।