UP News: बिहार और पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की खबरें सामने आई थीं। अब ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी देखने को मिला है, लेकिन यहां पथराव का कारण जानकर जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। यूपी में वीडियो रील्स (Video Reels) बनाने के लिए कोलकाता जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस की 14 खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए गए।
पुलिस ने की पांचों युवकों की पहचान
प्रयागराज मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सोमवार को सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर चार आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों की पहचान आकाश चौहान (18), शिवा ग्वार (18), अभय चौहान (20), गणेश चौहान (20) और संतोष गौर (18) के रूप में हुई है। ये पांचों युवक मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के भरुहाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
दिल्ली-हावड़ा के 12 और दिल्ली-सियालहद राजधानी के 2 शीशे तोड़े
आरपीएफ के मुताबिक रविवार दोपहर करीब 3.30 बजे पांचों आरोपियों ने नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस (12302) की नौ बोगियों की 12 खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। जबकि नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस (12314) की दो बोगियों की दो खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त कर दिए।
आउटर पर खड़ी ट्रेनों के सामने बनाई थी रील
आरपीएफ थाना मिर्जापुर के एसएचओ का भार संभाल रहे नैनी आरपीएफ के इंस्पेक्टर अविनाश शंकर ने मीडिया को बताया कि जांच के दौरान पाया कि आरोपी ट्रेन के सामने लेटकर सेल्फी ले रहे थे और रेलवे ट्रैक पर रील्स बना रहे थे। इस वक्स ट्रेन मिर्जापुर स्टेशन के आउटर पर खड़ी थी।
धीरे-धीरे गुजर रही थीं ट्रेनें, कर दी घटना
बताया गया है कि कोहरे की वजह से नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस और नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस देर से चल रही थीं। इसके बाद घटना तब हुई जब दोनों ट्रेनें दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मिर्जापुर स्टेशन से धीरे-धीरे गुजर रही थीं।
पुलिस को पांचवें आरोपी की तलाश
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज बरामद किया है, जिसमें आरोपी युवक रील बनाते समय नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस और नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकते हुए देखे गए हैं। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि पांचवें आरोपी की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी पांच आरोपियों पर रेलवे अधिनियम की धारा 153 और 147 के तहत मामला दर्ज किया गया था।