---विज्ञापन---

Railway News: 14 रेलवे स्टेशनों पर इन टिकट के दामों में भारी कटौती, जानें UP के कौन-कौन से स्टेशन हैं शामिल

Railway News: उत्तर रेलवे (Northern Railway) की ओर से रेल यात्रियों को बड़ी राहत दी गई है। अपनी जद में आने वाले 14 स्टेशनों पर टिकट की कीमतों में भारी कटौती की गई है। उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा की ओर से यह घोषणा की गई है। इसमें लगभग सभी स्टेशन […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Nov 4, 2022 15:46
Share :

Railway News: उत्तर रेलवे (Northern Railway) की ओर से रेल यात्रियों को बड़ी राहत दी गई है। अपनी जद में आने वाले 14 स्टेशनों पर टिकट की कीमतों में भारी कटौती की गई है। उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा की ओर से यह घोषणा की गई है। इसमें लगभग सभी स्टेशन उत्तर प्रदेश के ही हैं।

इन स्टेशनों पर घटाई कीमतें

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिवाली और छठ पूजा के कारण उत्तर रेलवे ने अपने स्टेशनों पर प्लेट फॉर्म टिकट के दामों में बढ़ोतरी की थी, जिसे अब वापस घटाकर 10 रुपये कर दिया गया है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Air Pollution को लेकर एक और बड़ा फैसला, दिल्ली सरकार के 50 फीसदी कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम

उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने एएनआई को बताया कि लखनऊ, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, अयोध्या जंक्शन, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर जंक्शन, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें घटाई गई हैं।

---विज्ञापन---

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उठाया कदम

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि दिवाली और छठ पूजा के कारण प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें बढ़ाकर 50 रुपये की गई थीं। उन्होंने बताया कि त्योहारों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह किया गया था। बता दें कि दक्षिण और पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर भी प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमतों में वृद्धि की गई थी। अब उन्हें भी घटा दिया गया है।

अभी पढ़ें ठग सुकेश की मदद के दावे पर बड़ी कार्रवाई; संदीप गोयल का ट्रांसफर, संजय बेनीवाल होंगे तिहाड़ जेल के नए DG

दक्षिण और पश्चिम रेलवे ने भी उठाया कदम

जानकारी के मुताबिक दक्षिण और पश्चिम रेलवे के डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, चेन्नई एग्मोर, तांबरम और काटपाडी स्टेशन, चेंगलपट्टू, अरक्कोनम, तिरुवल्लुर और अवादी जैसे स्टेशनों पर भी टिकट की कीमतों में वृद्धि की गई थी।

वहीं पश्चिम रेलवे ने अक्टूबर के अंत तक मुंबई सेंट्रल, दादर, बोरीवली, बांद्रा टर्मिनस, वापी, वलसाड, उधना और सूरत में प्लेटफॉर्म टिकट की दर बढ़ाकर ₹50 की थी।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Nov 04, 2022 12:39 PM
संबंधित खबरें