---विज्ञापन---

Mainpuri By-Election: सपा नेता रामगोपाल यादव का बड़ा आरोप, कहा- मैनपुरी में मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं

Mainpuri By-Election: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha Seat) पर होने वाले उपचुनाव (By-Election) को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। अब समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव (Ramgopal Yadav) ने आरोप लगाया है कि मैनपुरी की पुलिस और प्रशासन गड़बड़ी कर रहे हैं। मतदाताओं के नाम […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Feb 16, 2024 19:01
Share :
Ram Gopal Yadav on Ram Mandir
सपा सांसद रामगोपाल यादव

Mainpuri By-Election: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha Seat) पर होने वाले उपचुनाव (By-Election) को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। अब समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव (Ramgopal Yadav) ने आरोप लगाया है कि मैनपुरी की पुलिस और प्रशासन गड़बड़ी कर रहे हैं। मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी मतदाताओं के नाम काटने का आरोप लगाया था।

शिकायत करने आयोग पहुंचे सपा नेता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को सपा नेता रामगोपाल यादव चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया को बताया कि वे मैनपुरी उपचुनाव में हो रही गड़बड़ियों की शिकायत करने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि यहां की पुलिस गड़बड़ी कर रही है, जिला प्रशासन गड़बड़ी कर रहा है। असली मतदाताओं के बड़े पैमाने पर वोट काटे जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

पार्टी कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है

रामगोपाल यादव ने आरोप लगाया कि हमारे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। ताकि एजेंट न बनने पाएं। कहा कि मैनपुरी सीडीओ प्रधानों और कोटेदारों को बुलाकर कह रहे हैं कि आपकी पोलिंग पर भाजपा न जीती तो जेल भेज दिए जाओगे। प्रधानी छीन ली जाएगी। कोटेदारों का कोटा निरस्त कर दिया जाएगा। शिकायत के बाद कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि भारत का चुनाव आयोग अब इस मामले का अध्ययन करेगा।

अखिलेश यादव ने भी यूपी चुनाव में लगाए थे आरोप

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी चुनाव अधिकारियों पर आरोप लगाए थे। उनका आरोप था कि चुनाव अधिकारियों ने बड़ी संख्या में उनके वोटरों के नाम मतदाता सूची से काटे हैं। इसके बाद हाल ही में चुनाव आयोग की ओर से समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से साक्ष्य मांगे गए थे। इसके अलावा हाल ही में सपा के पांच बड़े नेताओं ने सामूहिक तौर पर चुनाव आयोग को पत्र लिखकर डीएम और एसएसपी को हटाने की बात कही थी।

(Diazepam)

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

Edited By

rahul solanki

First published on: Nov 30, 2022 03:51 PM
संबंधित खबरें