---विज्ञापन---

गोमती नदी में गिरी बेकाबू कार, महिला समेत दो लोग लापता, दो को पुलिस ने बचाया, जानें पालतू कुत्ते का क्या हुआ?

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में मंगलवार देर रात गोमती नदी में एक कार गिर गई। हादसे के बाद बचाव कर्मियों ने कार में सवार दो लोगों को बचा लिया है। जबकि एक महिला समेत दो लोग अभी भी लापता है। उनकी तलाश में गोताखोरों को लगाया गया है। कार […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Feb 16, 2024 00:04
Share :

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में मंगलवार देर रात गोमती नदी में एक कार गिर गई। हादसे के बाद बचाव कर्मियों ने कार में सवार दो लोगों को बचा लिया है। जबकि एक महिला समेत दो लोग अभी भी लापता है। उनकी तलाश में गोताखोरों को लगाया गया है। कार में एक पालतू कुत्ता भी थी, जिसकी मौत हो गई है।

यह भी पढ़ेंः पति के रोज शराब पीने और झगड़ा करने से तंग ब्यूटीशियन ने उठाया ये खौफनाक कदम, कांप जाएगी रूह

---विज्ञापन---

बैकुंठ धाम रिवरफ्रंट के सामने हुई घटना

जानकारी के मुताबिक घटना लखनऊ के बैकुंठ धाम रिवरफ्रंट के सामने महानगर थाना क्षेत्र के पास हुई। बताया ग या है कि विकास नगर की ओर जा रही कार अचानक अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और SDRF के कर्मियों के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया गया।

महिला समेत दो लोग अभी भी लापता

घटना के बाद लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार और स्पेशल सीपी भी मौके पर पहुंचे। जिले के अधिकारियों ने बताया कि कार में सवार चार लोगों में से दो को बचा लिया गया, जबकि अन्य दो लापता हैं। उनकी तलाश की जा रही है।जिलाधिकारी ने बताया कि बचाए गए दो लोगों की पहचान दुष्यंत और अभिषेक के रूप में हुई है, जबकि दो लापता व्यक्ति राहुल और मीना हैं। चारों गोमती नगर में ब्यूटी पार्लर चलाते थे।

सीएम योगी ने जताया दुख, दिए ये निर्देश

नदी में गिरी कार को रेस्क्यू टीम ने निकाल लिया। अधिकारियों ने बताया कि कार में चार व्यक्तियों के अलावा एक पालतू कुत्ता भी था। हादसे में कुत्ते की भी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है और संबंधित अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। उन्होंने युद्धस्तर पर बचाव अभियान चलाने और बचाए गए लोगों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।

और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Zolpidem/

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

Edited By

rahul solanki

First published on: Dec 21, 2022 12:03 PM
संबंधित खबरें