---विज्ञापन---

पुलिस वालों की शर्मनाक करतूत, रेप पीड़िता से बोले- दुष्कर्म का केस दर्ज मत कराओ, समाज में बदनामी होगी

Kanpur Crime News: मामले को लेकर लड़की और उसकी मां का आरोप है कि पुलिस ने थाने में छेड़छाड़ की एफआईआर यह समझकर दर्ज की, कि अगर रेप के बारे में बताओगी तो बदनामी होगी, उसके बाद कोई तुमसे शादी नहीं करेगा।

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Oct 28, 2023 12:58
Share :
Uttar Pradesh Crime, Kanpur Crime, Crime News, Hindi News, Kanpur Policemen News, Uttar Pradesh Police News, Uttar Prades News, Kanpur News, सामूहिक दुष्कर्म

Kanpur Policemen told to rape victim- don’t file rape case defamed in society: उत्तर प्रदेश के कानपुर में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां मेला देखने गई नाबालिग लड़की को दो लड़के रास्ते से उठा ले गए और एक प्लांट में ले जाकर उसके साथ गैंग रेप किया। इसके बाद वे बच्ची को लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग गए, जब मां और पिता ने लड़की को ढूंढते हुए इस हालत में देखा तो, उसे रिपोर्ट करने के लिए पुलिस स्टेशन लेकर गए। मामले को लेकर लड़की और उसकी मां का आरोप है कि पुलिस ने थाने में छेड़छाड़ की एफआईआर यह समझकर दर्ज की, कि अगर रेप के बारे में बताओगी तो बदनामी होगी, उसके बाद कोई तुमसे शादी नहीं करेगा।

मेला देखने गई थी बच्ची

ये घटना कानपुर के सचेंडी इलाके की है। हालांकि, जब यह मामला मीडिया ने जिले के अधिकारियों को बताया तो उन्होंने दावा किया कि लड़की के परिवार ने सबसे पहले छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और अब रिपोर्ट आते ही बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है। पुलिस ने दोनों आरोपी लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, सचेंडी इलाके के रहने वाले एक शख्स की 15 साल की नाबालिग बेटी अपने दो भाइयों के साथ गुरुवार को रावण मेला देखने गई थी। इस इलाके में दशहरे के त्योहार पर कई दिनों तक यह मेला लगता है। लड़की की मां की मेले में चप्पल की दुकान थी। रात में मेला खत्म होने पर किशोरी अपने भाई के साथ घर लौट रही थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- UP Crime News: चार का पहाड़ा नहीं सुना पाई बच्ची तो टीचर बना जल्लाद, बाल पकड़े और घसीट-घसीट कर पीटा

रेप के बारे में बताओगी तो, बदनामी होगी

लड़की का आरोप है कि अचानक पीछे से मोटरसाइकिल सवार दो युवक उसके पास आए और मुझे जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद वे मुझे प्लांट में ले गए, जहां दोनों ने मुझे धमकाया और मेरे साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान मेरे शरीर से खून बहने लगा और दोनों लड़के मुझे इसी हालत में गाड़ी में छोड़ गए। लड़की ने बताया कि तभी इलाके के अंकल मुझे दिखे और मेरी मां भी वहां मुझे ढूंढ रही थीं। इस मामले को लेकर लड़की और उसकी मां का आरोप है कि हम थाने गए तो इंस्पेक्टर ने कहा कि अभी छेड़छाड़ की रिपोर्ट दिखाओ, रेप के बारे में किसी को मत बताना, नहीं तो बदनामी होगी, फिर कोई तुमसे शादी नहीं करेगा और इन लोगों को 3 महीने बाद रिहा कर दिया जाएगा। इसके बाद उन्होंने मेरी बलात्कार की रिपोर्ट नहीं दर्ज की और सिर्फ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज की।

---विज्ञापन---

इसके बाद शुक्रवार सुबह भी जब मां-बेटी दोबारा पुलिस के पास पहुंचीं तो उन्होंने कहा कि अगर मेरे साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कराई तो पुलिस उन्हें समझाएगी कि हमने दोनों लड़कों को पकड़ लिया है, तुम दुष्कर्म के बारे में किसी को मत बताना, मेडिकल होने दीजिए, अभी आपके साथ छेड़छाड़ की रिपोर्ट आई है। मेडिकल होने के बाद हम इसमें और धाराएं जोड़ देंगे।

 

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Oct 28, 2023 12:58 PM
संबंधित खबरें